राजस्थान का गुलाबी शहर जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शाही महलों, रंग-बिरंगे बाजारों और गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इस शहर में हवा महल, आमेर किला और जंतर मंतर जैसे तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं, जो इसे विश्व स्तर पर अनूठा बनाते हैं. इसकी इसी खासियत के चलते इसे ट्रैवल एंड लेजर के वर्ल्ड बेस्ट सिटीज 2025 के सर्वे में राजस्थान के जयपुर को पांचवा स्थान मिला है.

पहले नंबर पर कौन सा शहर?

इस रैंकिंग में पहले स्थान पर मैक्सिको का सैन मिगेल डे अलेंदे, दूसरे पर थाईलैंड का चिआन माई शहर, तीसरे पर जापान का टोक्यो और चौथे पर बैंकॉक रहा. जयपुर ने भारत का एकमात्र शहर के रूप में इस सूची में जगह बनाई. जयपुर के इस उपलब्धि से ना केवल राजस्थान बल्कि देश का भी मान बढ़ा है. अब जयपुर का पर्यटक की दृष्टि से महत्व और भी बढ़ जाएगा. जयपुर ने इटली के फ्लोरेंस जैसे ऐतिहासिक शहर को पीछे छोड़ दिया. आइये जानते हैं जयपुर को दुनिया के बेस्ट शहरों में शामिल करने के पीछे क्या-क्या कारण है.

क्यों मिला जयपुर को पांचवा स्थान?

जयपुर की जीवंत संस्कृति, पारंपरिक हस्तशिल्प और स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों ने वैश्विक पर्यटकों का दिल जीता है आपको बता दें कि इस सर्वे में पर्यटक स्थलों की खूबसूरती के कई पैमाने तय थे. सर्वे में जयपुर के महल, उनकी नक्काशी, होटल, ऐतिहासिक इमारतें, पारम्परिक हस्तशिल्प, सांसकृतिक विरासत और तीज त्योहारों पर होने वाले भव्य समारोह शामिल थे. इसी आधार पर जयपुर को हाई स्कोर मिला.

इसे भी पढ़ें- कितने तेज भूकंप पर आती है सुनामी, कैसे लगता है इसका पता?