हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार फिर बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. भूस्खलन की वजह से काफी मलबा गिरा, जिसमें करीब तीन लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल के कई इलाकों में प्राकृतिक आपदा से लोगों की जिंदगी ठहर गई है.
मंडी DC अपूर्व देवगन ने जानकारी दी है कि जेल रोड के पास जो मोहल्ला है वहां 3 लोगों की मौत हुई है. एक महिला की तलाश जारी है. बहुत सारा मलबा है, जहां गाड़ियां फंसी हैं वहां काम चल रहा है. बहुत सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोग यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
अपूर्व देवगन ने बताया कि टीम ने राहत शिविर भी स्थापित किए हैं. बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति की सभी टीमें सड़कों पर हैं और राहत कार्य जारी है.
देर रात मंडी में भारी नुकसान, NDRF तैनात हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "बारिश के कारण मंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है. कल रात भर भारी बारिश हुई. यहां नुकसान सुबह 3:30-4.00 बजे के बीच हुआ. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 3 शव मिले हैं और एक व्यक्ति लापता है. NDRF की टीमें यहां पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. मैं प्रशासन और सरकार से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द राहत कार्य करें."
सबसे ज्यादा नुकसान इन इलाकों मेंमंडी में तबाही से सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में हुआ है. भूस्खलन से कीरतपुर मनाली फोरलेन और पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.
तबाही से बचने के लिए भागे लोगतबाही के समय कई लोग मौके पर ही मौजूद थे. जब उन्होंने मलबा गिरते देखा तो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने दुकानों में घुसे तो कुछ ने आसपास के घरों में शरण ली. लोगों का कहना है कि यह मंजर एकदम डराने वाला था. कुछ ही पलों में पूरा इलाका में मलबा बिछ गया.