जब भी आप फिल्मों में या फिर कहीं भी इंटरनेट पर कोरियन लड़कों को देखते होंगे तो आपने एक चीज नोटिस की होगी कि उनके दाढ़ी नहीं होती है. कोई भी नॉर्मल आदमी से लेकर किसी भी सेलेब तक हर किसी में ये चीज कॉमन होती है कि वो क्लीन शेव रहते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या सही में कोरिया के लोगों को दाढ़ी नहीं आती है या फिर वे लोग दाढ़ी रखना पसंद नहीं करते हैं, इस वजह से क्लीन शेव रहते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल रहता है तो आज आपको इसका जवाब मिलने वाला है. 


क्या सही में कोरियन लड़के बाल नहीं उगते? 


पहले तो आपका ये भ्रम दूर कर देते हैं कि उनके दाढ़ी आती ही नहीं है और वे दुनिया भर के अन्य पुरुषों की तरह चेहरे पर बाल उगा सकते हैं. लेकिन, उनके बालों की ग्रोथ दुनिया के अन्य देशों से अलग होती है. इसके पीछे कई तरह के कारण हैं. जैसे जो लोग ठंडे क्षेत्र में रहते हैं, उनकी बॉडी पर ज्यादा बाल होते हैं और जो गर्म जगहों पर रहते हैं, उनके शरीर में कम बाल होते हैं. पूर्वी एशिया के लोगों के साथ भी ऐसा ही है. 


इसके साथ ही कोरियाई लोगो के चेहरे में EDAR जीन की वजह से कम बाल उगते हैं. इस वजह से उन्हें कम बाल आते हैं और ये ही आनुवांशिकता नई पीढ़ियों में ट्रांसफर हो जाती है. बता दें कि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है और 19 से 38 साल के लड़कों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर 264-916 नैनोग्राम प्रति डेसीलीटर (एनजी/डीएल) के बीच होना चाहिए. इसमें अनिश्चितता की वजह से भी पूर्वी एशिया के लोगों में बालों की कमी होती है. 


फिर क्यों नहीं रखते दाढ़ी?


एक बात तो क्लियर है कि कोरिया के लड़कों के दाढ़ी आती है, लेकिन बहुत कम आती है. साथ ही कोरियाई सभ्यता में कम दाढ़ी वाले आदमियों का विचार भी शामिल है. जहां दूसरे देशों में चेहरे पर बाल और दाढ़ी रखना मर्दानगी की निशानी माना जाता है, मगर इसे मर्दानगी बल्कि इसे गंदगी, अशुद्ध, आलसी के तौर पर देखा जाता है. इस वजह से यहां के लोग दाढ़ी रखना पसंद भी करते हैं. उनके हिसाब से सुंदरता आंखों में होती है और वो लोग इस वजह से कम या बिल्कुल दाढ़ी नहीं रखते हैं. 


ये भी पढ़ें- जीनियस है 11 साल का ये बच्चा, IQ के मामले में आइंस्टीन को भी पछाड़ा!