Most Intelligent Child: हमारे आसपास बहुत सारे लोग रहते हैं. उनमें से कुछ काफी जीनियस और क्रिएटिव होते हैं तो कुछ थोड़े कम होते हैं. किसी व्यक्ति के मानसिक स्तर का पता लगाने के लिए उसका आईक्यू टेस्ट लिया जाता है. यह टेस्ट मनोवैज्ञानिक तैयार करते हैं. ये टेस्ट यह दिखाता है कि वो व्यक्ति कितना जीनियस है. अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग जैसे महान वैज्ञानिकों के पास उच्च स्तर का आईक्यू था. यह सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा कि IQ के मामले में एक 11 साल के बच्चे ने इन महान वैज्ञानिकों को भी पीछे छोड़ दिया है, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. आइए जानते हैं कौन है ये बच्चा और कैसे इसने इतने महान वैज्ञानिकों को भी पछाड़ दिया.


दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में हुआ शामिल


मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक 11 साल के बच्चे ने अद्भुत काम किया है. इस जीनियस बच्चे का नाम एड्रियन ली है. इस बच्चे ने अपनी जगह दुनिया के उन 2% लोगों में बना ली है, जिन्हे सबसे इंटेलीजेंट माना जाता है. यह बच्चा हॉन्ग कॉन्ग से है और उसके माता-पिता का कहना है कि वह छोटी सी उम्र से ही बाकियों से अलग और खास लगता था.


IQ टेस्ट में हासिल किए 162 अंक


एड्रियन ली (Adrian Li) ने मेंसा सोसायटी के आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल किए हैं, जो अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग जैसे वैज्ञानिकों के स्कोर से भी 2 अंक अधिक है. अब यह बच्चा मेंसा सोसायटी का सदस्य बन गया है, जो दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों का समूह है. एड्रियन की मां रेचल का कहना है कि वह दो साल की उम्र से ही बड़ी-बड़ी शब्दावली समझने लगा था. उसे पढ़ने में बहुत रुचि थी. 8 साल की उम्र में ही उसने एक नॉवेल भी लिखना शुरू किया था, जिसका नाम 'मॉन्स्टर क्वेस्ट' था.


बड़े होकर बनना चाहता है कार्डियोलॉजिस्ट 


एड्रियन को चैस, स्क्वॉश, फेंसिंग, स्कीइंग, टेबल टेनिस, और ताइक्वांडो जैसे खेलों में रुचि है. मेंसा सोसायटी के आईक्यू टेस्ट में एड्रियन 162 अंक प्राप्त करके इतिहास रच दिया है. एड्रियन का कहना है कि उसे लग रहा था कि वह 148 तक ही स्कोर कर सकता है, लेकिन उसे यह उम्मीद नहीं थी कि वह 162 तक पहुंच जाएगा. वह बड़े होकर कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहता है. उसके माता-पिता को उस पर बहुत गर्व है और वे चाहते हैं कि वह अपनी इस अनोखी प्रतिभा का इस्तेम समाज की भलाई के लिए करे.


यह भी पढ़ें - मुंबई के मरीन ड्राइव पर समुद्र के किनारे इतने सारे पत्थर क्यों हैं? जानिए क्या है इनका काम