Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा मंगलवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) पर दिए गए बयान से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) भड़क गए हैं. उन्होंने पीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का अपमान किया. उन्होंने इंडिया का अपमान किया है. ऐसा उन्होंने मणिपुर की हिंसा (Manipur Violence) से ध्यान भटकाने के लिए की है. आप सांसद ने पीएम से भारत के खिलाफ बयान देने के लिए माफीनामे की मांग की है. साथ ही ये भी कहा है कि आपको मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदन में जवाब दें. 

Continues below advertisement

ये है संजय सिंह का पूरा बयान

आप सांसद संजय सिंह ने कहा- 'तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पर सवाल है'. पीएम मोदी जी ने कल भारत का अपमान किया. इंडिया का अपमान किया. मणिपुर की हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें की. इतना ही नहीं, उन्होंने इंडिया की तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी. पीएम मोदी जी, आपकी सोच इतनी घटिया स्तर तक कैसे पहुंच सकती है? क्या वास्तव में इंडिया के खिलाफ ऐसा बयान आप दे सकते हैं. आप हमारा अपमान करिए, लेकिन देश का अपमान मत करिए. इंडिया का अपमान मत करिए. 140 करोड़ भारतीयों का अपमान मत कीजिए. आप ने कैसे भारत की तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी. 

Continues below advertisement

पीएम खो चुके हैं लोगों का विश्वास

आप पहले इसके लिए पूरे देश से हाथ जोड़कर माफी मांगिए. दूसरा विषय मणिपुर की हिंसा से जुड़ी है. मणिपुर जल रहा है. मणिपुर बॉर्डर स्टेट है. वहां हत्याएं हो रही हैं. महिलाओं का बलात्कार हो रहा है. बच्चों का कत्ल हो रहा है. लोगों का घर जलाया जा रहा है. बलात्कार हो रहा है. केंद्रीय और राज्य की महिला मंत्रियों के घर के जलाए जा रहे हैं. हिंसा की सारी सीमाएं पार चुकी हैं. आप सदन में आकर जवाब क्यों नहीं देते. हम लोग तीन दिन से यहां धरना पर बैठे हैं. हम लोग संसद परिसर में हैं. बारिश भी हुई, नारे भी लग रहे हैं. टीम इंडिया की एक ही मांग है. पीएम सदन में आएं और जवाब दें. जवाब आपको देना होगा. संजय सिंह ने मणिपुर के मसले पर संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा, "पीएम ने लोगों का विश्वास खो दिया है. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए टीम इंडिया यानी विपक्षी गठबंधन मणिपुर पर अपने विचार सदन में रखेगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर हमला करते हुए कहा था कि "ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया लगा है.

यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: 'लगता है तीर निशाने पर लगा है', केजरीवाल ने तंजिया लहजे में केंद्रीय गृह मंत्री से पूछा- 'तकलीफ बहुत हो रही है…'