रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने पंजाब को हराते हुए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर टी-20 क्रिकेट लीग है. यह टूर्नामेंट हमेशा से बहुत खास रहा है. इस दौरान आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है. इस ट्रॉफी की खूबसूरती की बात ही अलग होती है. क्या कभी आपके दिमाग में यह ख्याल आया है कि जिस आईपीएल पर बीसीसीआई करोड़ों रूपये लगाता है, आखिर उसकी चमचमाती हुई ट्रॉफी की कीमत क्या होगी और आखिर वह किस धातु की बनी होती है. क्या वो ट्रॉफी सिर्फ सोने की बनी होती है या फिर उसमें कोई और मैटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे.

किस चीज की बनी होती है आईपीएल की ट्रॉफी

आईपीएल में विजेता टीम को मिलने वाली ट्रॉफी पूरी तरह से सोने की नहीं बनी होती है, बल्कि इसमें सोने के अलावा चांदी, एल्युमिनियम और अन्य कीमती धातुएं मिलाई जाती हैं. आईपीएल की ट्रॉफी पर प्योर गोल्ड की पॉलिश की जाती है, जिससे इसको फाइन और चमकदार लुक मिलता है. इस ट्रॉफी को बनाने में सोने-चांदी समेत हाई क्वालिटी की चीजें मिलायी जाती हैं.इस ट्रॉफी का वजन करीब 6 किलो के आसपास होता है और इसकी ऊंचाई 26 इंच होती है. 

आईपीएल की ट्रॉफी की कीमत

आईपीएल में विजेता टीम को मिलने वाली इस ट्रॉफी का निर्माण जानी मानी ज्वैलरी कंपनी Orra करती है. खबरों की मानें तो करीब 2008 से यह कंपनी ट्रॉफी बना रही है. आईपीएल की ट्रॉफी की कीमत कभी भी सार्वजनिक रूप से तो नहीं बताई गई है, लेकिन एक अनुमान है कि इसकी कीमत 30-50 लाख के आसपास हो सकती है. इसको क्रिकेट की दुनिया की सबसे महंगी ट्रॉफियों में गिना जाता है. 

किसके पास रहती है ट्रॉफी

आईपीएल में जीत के तौर पर प्रतीक के रूप में ट्रॉफी आमतौर पर टीम के कैप्टन को दे दी जाती है. कप्तान टीम और फ्रेंचाइजी के मालिकों की ओर से ट्रॉफी स्वीकार करता है. मैच के बाद एक समारोह का आयोजन होता है जिसमें खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हैं. ट्रॉफी सिर्फ उस टीम के कैप्टन या फिर मालिक की नहीं होती है, बल्कि यह सामूहिक उपलब्धि का प्रतीक होती है. ट्रॉफी फ्रेंचाइजी यानि टीम के मुख्यालय के पास रहती है. 

यह भी पढ़ें: क्या IPL फाइनल जीतने वाली टीम स्टंप उखाड़कर ले जा सकती है? इतनी होती है कीमत