Khan Sir Trolling: बिहार के फेमस खान सर अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं. 2 जून को उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन रखा. इस वेडिंग रिसेप्शन में बड़ी-बड़ी शख्सियत ने शिरकत की. तेजस्वी यादव से लेकर सिंगर दीपक ठाकुर तक इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. सभी ने खान सर को शादी की बधाई दी. 

खान सर हुए ट्रोल

एक तरफ खान सर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, वेडिंग रिसेप्शन में खान सर की पत्नी को घूंघट में देखा गया. इसी कारण से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा- सभी बुराई से पर्दा उठाते-उठाते, खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई. बोल देने में ओर अपनाने में फर्क होता है. वहीं एख यूजर ने लिखा कि 21वीं शताब्दी में भी खान सर खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- खान सर जिंदगी भर घूंघट और बुर्का का विरोध करते रहे औरखुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आते हैं. खान सर का पत्नी को घूंघट में रखना लोगों को पसंद नहीं आया.

हालांकि, कुछ लोग खान सर का सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या दिक्कत हो रही है किसी को भी खान सर की पत्नी के घूंघट से? अब कोई घूंघट करे या फिर ना करे ये खुद उस इंसान का निजी मामला है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर खान सर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हैं. खान सर और उनकी पत्नी की बात करें तो वेडिंग रिसेप्शन में खान सर मैरून सूट और पिंक शर्ट में दिखे. वो वेडिंग रिस्पेशन में बहुत खुश नजर आए. उन्होंने रेड टाई लगाई थी. वहीं खान सर की पत्नी की बात करें तो वो रेड कलर के लहंगे में दिखीं.

वेडिंग रिसेप्शन में कैसी दिखीं खान सर की पत्नी?

खान सर की पत्नी ने अपने लुक को मैचिंग चूड़ियां और गोल्डन जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने बड़ी सी नथ पहनी और मांग टीका लगाया था. उन्होंने रेड कलर की लिप्स्टिक से मेकअप कंप्लीट किया.

.

ये भी पढे़ं- Akhil-Zainab Wedding: नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल की जैनब संग शादी की तैयारियां हुई शुरू, जानें- वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू और गेस्ट की डिटेल्स