Zing Stumps Price: आईपीएल के 18वें सीजन का आखिरी और फाइनल मुकाबला RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें कोहली की टीम आरसीबी ने खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया. बता दें अब तक इन दोनों ही टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की थी, दोनों ही टीमें ये सूखा खत्म करने मैदान में उतरी थीं. कुल मिलाकर आईपीएल को अपना नया विजेताम मिल गया.

जब कोई टीम कोई बड़ा मुकाबला जीतती है. जैसे आईपीएल का फाइनल हो तो ऐसे में यादगार निशानी के तौर पर खिलाड़ी कुछ चीज अपने साथ ले जाना चाहते हैं. जिसमें गेंद, बल्ला और स्टंप मैन होते हैं. आपने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को कई बार देखा होगा कि वह जीत के अपने साथ स्टंप ले जाते थे. लेकिन क्या आईपीएल फाइनल जीतने के बाद स्टंप उखाड़ कर ले जा सकती है टीम. चलिए आपको बताते हैं. इसकी कितनी होती है कीमत

खिलाड़ी साथ नहीं ले जा सकते स्टंप

साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर साल 2011 का 50 ओवर विश्व कप फाइनल दोनों में ही एक चीज कॉमन है और वह है महेंद्र सिंह धोनी का स्टंप को उखाड़ ले जाना. एमएस धोनी जीतने के बाद स्टंप को बतौर सौवेनियर यानी जीत की निशानी के तौर पर अपने साथ ले जाना पसंद करते थे. इसी तरह क्या आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विजेता टीम अपने साथ स्टंप उखाड़ कर ले जा सकती है. 

तो इसका जवाब है नहीं. आपको बता दें पहले स्टंप लकड़ी के हुआ करते थे. ना उनकी कीमत ज्यादा होती थी और ना ही अहमियत. लेकिन अब जो स्टंप्स इस्तेमाल हो रहे हैं. वह खास तरह के स्टंप है. इन्हें जिंग स्टंप्स कहा जाता है. यह काफी महंगे होते हैं और इसलिए खिलाडियों को इन्हें साथ ले जाने की अनुमति नहीं होती. 

यह भी पढ़ें: फाइटर जेट में कितने टन का एसी लगाया जाता है, कितनी होती है इसकी कूलिंग कैपिसिटी?

कितनी है स्टंप्स की कीमत?

एलईडी स्टंप्स कहे जाने वाले जिंग स्टंप्स का आविष्कार ब्रोंटे एकरमैन ने किया था. सबसे पहले इनका इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में हुआ था. उसके बाद आईसीसी ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.  इन स्टंप्स को बनाने में ब्रोंटे एकरमैन को तीन से चार साल का समय लगा था. इनकी कीमत की बात की जाए तो उनकी एक जोड़ी 40000 यानी तकरीबन 34 लाख भारतीय रुपये है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप की तरह क्या IPL जीतने वाली टीम को भी मिलती है नकली ट्रॉफी? ये रहा जवाब

आपको बता दें साल 2014 के टी20 विश्व कप में ब्रोंटे एकरमैन ने कहा था अगर भारत विश्व कप जीतता है. तो वह एस धोनी को स्टंप देने की व्यवस्था कर सकते हैं. हालांकि भारत उस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से हार गया था.

यह भी पढ़ें: लाल घूंघट में नजर आईं खान सर की पत्नी, हिंदुओं की तरह क्या मुस्लिमों में भी होता है घूंघट का रिवाज?