अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देश में सबसे ज्यादा लोग खासकर लंबे सफर के लिए ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये काफी किफायती और आरामदायक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इस साल कितने अरब लोगों ने ट्रेनों में सफर किया है, वहीं रेलवे को इससे कितने करोड़ का लाभ हुआ है. आज हम आपको बताएंगे कि कितने अरब लोगों ने ट्रेन में सफर किया है.  

  


कितने अरब लोगों ने किया सफर ?


रेलवे की तरफ से 15 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 648 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है. भारत में रेलवे ट्रेनों में यात्रा करना सबसे काफी किफायती और आरामदायक माना जाता है. यही कारण है कि भारत में एक बड़ी जनसंख्या ट्रेनों से ही सफर करती है. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 52 करोड़ से अधिक लोगों ने ट्रेनों में सफर किया है. 


रेलवे को हुआ लाभ


भारतीय रेलवे ने इस साल कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. बता दें कि राजस्व के मामले में पिछले साल की तुलना में 17 हजार करोड़ की उछाल दर्ज की गई है. वहीं रेलवे में अब तक सबसे अच्छा माल ढुलाई व्यवसाय हुआ है. इसके अलावा राजस्व सृजन और ट्रैक बिछाने के मामले में भी नए कीर्तिमान बने हैं. रेल मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक 15 मार्च, 2024 को रेलवे ने 1500 मीट्रिक टन की मूल माल ढुलाई को पार कर लिया है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1512 मीट्रिक टन माल ढुलाई हुई थी. यह अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई थी. 


रेलवे का राजस्व बढ़ा


15 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय रेलवे का कुल राजस्व 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इसका अर्थ है कि एक साल में 17,000 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. 


क्या कहते हैं आंकड़े ?


रेलवे की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यात्रियों की संख्या 648 करोड़ है. वहीं पिछले वर्ष की समान अवधि में यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी. यानी आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक यात्रियों ने यात्रा करने के लिए भारतीय रेल को चुना है. 


 


ये भी पढ़ें: ऐसे जूते जिनकी हेलिकॉप्टर से हुई थी डिलीवरी, कीमत जान चकरा जाएगा सिर