आज जो भारत एक उभरती अर्थव्यवस्था के तौर पर जाना जा रहा है, वही भारत 2047 तक आर्थिक ताकत की नई मिसाल बनने जा रहा है. दरअसल भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह कामयाबी इसलिए मिली क्योंकि देश में ऐसे आर्थिक फैसले लिए गए, जिनसे बाजार को खुलापन मिला, कारोबार बढ़ा और निजी निवेश को आगे आने का मौका मिला. लेकिन आने वाले सालों में देश की कमाई, लोगों की आमदनी और जीवन स्तर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानें कि 2047 तक भारत में प्रति व्यक्ति आय कितनी हो सकती है.

Continues below advertisement

2047 तक कितनी हो सकती है प्रति व्यक्ति आय

अगर भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दो दशकों तक औसतन 6 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ती है, तो वित्त वर्ष 2047-48 तक देश की प्रति व्यक्ति आय करीब 15,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. इसे भारतीय रुपये में देखें तो यह रकम लगभग 13 से 15 लाख रुपये सालाना के आसपास बैठती है. मौजूदा समय में प्रति व्यक्ति आय करीब 2.5 लाख रुपये है, यानी आने वाले वर्षों में इसमें करीब छह गुना बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.

Continues below advertisement

जीडीपी में भी होगा बड़ा उछाल

रेटिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग यानी EY की रिपोर्ट बताती है कि भारत की कुल जीडीपी 2047-48 तक बढ़कर 26 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. अभी देश की जीडीपी करीब 4.18 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है. इसका मतलब है कि अगले 21-22 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार कई गुना बढ़ सकता है. यह वृद्धि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की कतार में और मजबूती से खड़ा कर देगी.

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह

EY की रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि भारत 2030 तक अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. ऐसे में जापान और जर्मनी जैसी मजबूत अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ने की संभावना जताई गई है. भारत पहले ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. 

कहां से मिल रही है भारत को ताकत

भारत की आर्थिक मजबूती के पीछे कई बड़े कारण हैं, जैसे देश की युवा आबादी, तेजी से बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी, मजबूत स्टार्टअप सिस्टम, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हो रहा विस्तार और ग्रीन एनर्जी पर बढ़ता फोकस आदि. इसके अलावा आर्थिक उदारीकरण की नीतियों ने निजी निवेश को बढ़ावा दिया है और भारत को वैश्विक बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाया है. 

आम लोगों की जिंदगी में क्या बदलेगा

जब प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी, तो इसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा. बेहतर आमदनी से शिक्षा, स्वास्थ्य, घर और सुविधाओं पर खर्च बढ़ेगा. साथ ही, रोजगार के नए मौके बनेंगे और जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Power Bank Blast: पावर बैंक जल्दी फट जाते हैं, लेकिन मोबाइल बैटरी नहीं, क्यों होता है ऐसा?