हर साल 15 अगस्त को भारत पूरे गर्व और जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस दिन प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं. वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी 14 अगस्त को आजादी का दिन मनाया जाता है. लेकिन अक्सर लोग यह सोचते हैं कि जैसे भारत में लाल किला ध्वजारोहण की प्रमुख जगह है, वैसे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री झंडा कहां फहराते हैं. भारत और पाकिस्तान एक साथ अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए थे, लेकिन आजादी का दिन दोनों देश अलग-अलग दिन मनाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में लाल किला तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री में झंडा कहां फहराते हैं.
पाकिस्तान में झंडा कहां फहराते हैं प्रधानमंत्री?
भारत में जैसे लाल किले पर झंडा फहराया जाता है, वैसे ही पाकिस्तान में भी एक खास जगह पर झंडा फहराया जाता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्युमेंट (Pakistan Monument) पर झंडा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं. पाकिस्तान मॉन्युमेंट पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्मारक है, जो इस्लामाबाद की शकरपारियां पहाड़ियों पर बना हुआ है. ये एक खूबसूरत और भव्य स्मारक है, जो पाकिस्तान के शहीदों और आजादी की लड़ाई को समर्पित है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. इस स्मारक का निर्माण साल 2006 में इंजीनियर सैयद महमूद खालिद की देखरेख में पूरा हुआ था और इसका उद्घाटन 23 मार्च 2007 को किया गया. अब यह एक म्यूजियम भी है, जहां पाकिस्तान के इतिहास और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
भारत में झंडा कहां फहराते हैं प्रधानमंत्री?
भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. हर साल इसी दिन दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते है. यहीं से देश को संबोधित किया जाता है और आजादी का पर्व मनाया जाता है. लाल किला सिर्फ एक इमारत नहीं, भारत की आजादी की भावना का प्रतीक है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 से 1648 के बीच बनवाया था. आजादी के पहली बार भारत का तिरंगा लाल किले पर फहराया गया, जिसे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने फहराया था.
यह भी पढ़े : 15 अगस्त पर यहां देख सकते हैं भारत की यात्रा, जानिए कैसे मिलेगा टिकट