Missile Control System: भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ समय पिछले तक युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल से अटैक किया था. और सभी अटैक एकदम सटीक हुए थे.

जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए और कई आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए. कई बार आम लोगों के मन में ख्याल भी आता है. क्या किसी मिसाइल को एक बार फायर करने के बाद उस पर कंट्रोल नहीं रहता. क्या उसे बाद में मोड़ा नहीं जा सकता या फिर रोका नहीं जा सकता. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसका जवाब. 

फायर होने रोकी या मोड़ी नहीं जा सकती मिसाइल?

आपको बता दें जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे वाॅरफेयर सिस्टम भी मॉडर्न होता जा रहा है. पहले जो मिसाइल हुआ करती थीं ज्यादातर उनमें बैलिस्टिक मिसाइल हुआ करती थी. आपको बता दें बैलिस्टिक मिसाइल फ़ायर होने के बाद रोकी नहीं जा सकती और ना ही इसकी डायरेक्शन बदली जा सकती है बैलेस्टिक मिसाइल्स में बात की जाए तो भारत में अग्नि और पृथ्वी जैसी बैलेस्टिक मिसाइल्स मौजूद हैं.

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली से इस्लामाबाद कितनी देर में पहुंच जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल? जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे आप

वहीं लेकिन अब क्रूज मिसाइल्स भी इस्तेमाल होती हैं. जिन में ब्रह्मोस भी शामिल है जो कि भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को उड़ाने के लिए इस्तेमाल की थी. इस मिसाइल में नेवीगेशन सिस्टम होता है. इसे फायर करने के बाद रीडायरेक्ट भी किया जा सकता है. तो साथ ही टारगेट चेंज भी किया जा सकता है. हालांकि मिसाइल एक बार फायर हो जाए तो उसे रोका नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: सिर्फ आसमान से ही फेंक सकते हैं परमाणु बम या जमीन से भी कर सकता है हमला? जानें इसके बारे में सब कुछ

टारगेट गलत सेट हो जाए तो?

आपको बता दें एक बार मिसाइल फ़ायर हो जाए और टारगेट गलत सेट हो जाए. तो ऐसे में मिसाइल को रोका तो नहीं जा सकता. लेकिन उसे ऐसी जगह विस्फोट कराया जा सकता है. जिससे डैमेज कम कम से हो सके. हालांकि यह तभी मुमकिन है जब तकनीक सही से काम कर रही है. मिसाइल अगर आबादी वाले एरिया में फायर हो गई है. तो उसे आउटर में ले जाकर विस्फोट करवाया जा सकता है. लेकिन कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते मिसाइल्स को मोडा नहीं जा सकता. और इस वजह से वह गलत जगह जाकर भी विस्फोट हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: लड़कों को मर्द बनाने का अनोखा रिवाज, करते हैं इतना 'गंदा काम' कि आने लगेगी उल्टी