War 2 Teaser Out: साल 2025 जबरदस्त होने वाला है. ऋतिक रोशन एजेंट कबीर बनकर वापस आ गए हैं और इस बार उनकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से होने वाली है. जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर मेकर्स ने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दे दिया है. वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. टीजर से किसी की नजर नहीं हट रही है.
वॉर 2 में कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी. टीजर में उनका बिकिनी लुक देखने को मिला है और वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
कैसा है टीजर
टीजर बहुत जबरदस्त है. ऋतिक रोशन पहले से भी ज्यादा बल्की लुक में नजर आए हैं. उनकी और जूनियर एनटीआर का एक्शन देखने वाला है. दोनों जमीन, से लेकर हवा तक मं लड़ते नजर आ रहे हैं. कार से लेकर प्लेन तक हर किसी में एक्शन ही देखने को मिला है. कियारा आडवाणी भी ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली हैं. उनका और ऋतिक रोशन का रोमांस देखने वाला होगा. कुल मिलाकर टीजर बहुत ग्रिपिंग है. इसके बाद फिल्म का बार और बढ़ा दिया गया है.
ऋतिक रोशन ने वॉर 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा- फायर को दोगुना करें, रोष को दोगुना करें. अपनी साइड चुन लें. वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू मं आ रही है.
बता दें वॉर 2 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है. वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म यशराज स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी. उसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Raid 2 Records: 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्दा, 19 दिनों में बना डाले कमाई के ये पांच सबसे बड़े रिकॉर्ड