क्या एलियंस सच में होते हैं? यह एक ऐसा सवाल है जो पृथ्वी पर जीवन और इंसानी समझ विकसित होने के साथ ही अस्तित्व में आया. हजारों साल बीत गए, लेकिन इंसानों को अब तक इस सवाल का सटीक जवाब नहीं मिला. तमाम वैज्ञानिक शोध, तमाम अंतरिक्ष यात्राएं हुईं, लेकिन एलियंस से जुड़ा कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि हम इंसानों की तरह किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन की मौजूदगी है.  

हालांकि, अब एलियंस को लेकर लेकर अध्ययन कर रहे वैज्ञानिकों को इस दिशा में बड़ी सफलता जरूर मिली है. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों को पृथ्वी से हजारों मील दूर एक ग्रह पर एलियंस के होने के संकेत मिले हैं. वैज्ञानिकों की टीम का कहना है कि एलियंस की मौजूदगी का यह सकेंत अब तक मिले सबूतों में सबसे पुख्ता और स्पष्ट हैं. चलिए जानते हैं इस ग्रह के बारे में...

इस ग्रह पर मिले एलियंस की मौजूदगी के संकेत

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने K2-18b नामक एक ग्रह पर जीवन की मौजूदगी के अब तक के सबसे अच्छे संकेत देखें हैं, वैज्ञानिक इस बात को लेकर 99.7% आश्वस्त हैं कि इस ग्रह पर एलियंस की मौजूदगी हो सकती है. वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से इस ग्रह पर जीवन की मौजूदगी का पता लगाया है. उनका कहना है कि K2-18b ग्रह के वायुमंडल में DMS नाम के अुण की पहचान की गई है. इस अणु का निर्माण समुद्र में रहने वाले छोटे शैवालों से होता है. इसके अलावा इस ग्रह पर डइामेथिल सल्फाइड (DMS) और डाइमेथिल डाइसल्फाइड (DADS) अणुओं  के फिंगरप्रिंट भी दिखाई दिए हैं, जो जीवन की मौजूदगी का सबसे बड़ा संकेत है. 

पृथ्वी से कितना अलग है यह ग्रह

वैज्ञानिकों को जिस ग्रह पर जीवन की मौजूदगी के संकेत मिले हैं, वह करीब 120 प्रकाश वर्ष दूर और पृथ्वी से ढाई गुना बड़ा है. वैज्ञानिकों ने इस बात की भी संभावना जताई है कि इस ग्रह पर पानी से भरा महासागर मौजूद है, इसके अलावा यहां घना हाइड्रोजन युक्त वायुमंडल भी मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: NASA ने स्पेस में क्यों भेजे थे आलू? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप