उत्तराखंड में ऐसी जगहों में से एक है, जहां जाकर ऐसा लगता है जैसे मानों स्वर्ग में आ गए हों. उत्तराखंड में बहुत सी जगहें फेमस हैं, जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. गर्मी का मौसम हो या सर्दी का यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. अगर आप उत्तराखंड के मुनस्यारी जाने का प्लान बना रहें हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के मुनस्यारी जाने के लिए कहां से बस मिलती है ?
क्यों फेमस है उत्तराखंड का मुनस्यारी
उत्तराखंड की मुनस्यारी ऐसी जगहों में से एक है जो आपकी छुट्टियों के लिए सबसे बेहतरीन है. यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है. यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है. इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. छुट्टियों के लिए यह छोटा सा हिल स्टेशन बेहतरीन है. यह जगह ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए काफी फेमस है.
यहां आपको आस पास बहुत सी घूमने की जगहें मिल जाएगी. यहां आप माहेश्वरी कुंड, थमरी कुंड, नंदा देवी, पंचाचूली, बेटुली धार, मदकोट जैसी अन्य जगहों का आनन्द ले सकते हैं. ये सभी जगहें मुनस्यारी के आस पास ही स्थित हैं. यहां आपको रुकने के लिए कई होटल आसानी से मिल जाएगें. साथ ही यहां खाने के लिए छोटे-छोटे होटल या ढाबे मिल जाएगें. जहां का खाना काफी लोकप्रिय है. यहां कम रुपये में अच्छा और पेट भर खाना मिल जाता है.
मुनस्यारी जाने के लिए कहां से मिलती है बस?
मुनस्यारी जाने के लिए सर्विस बस या प्राइवेट बस ले सकते हैं. इससे आप आसानी से मुनस्यारी जा सकते हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से मुनस्यारी के लिए बस चलती हैं. हालांकि यहां से डायरेक्ट मुनस्यारी के लिए बस कम मिलती है. उत्तराखंड के मुनस्यारी जाने के लिए दिल्ली से काठगोदाम के लिए बस लेनी होगी. उसके बाद फिर से काठगोदाम से बस लेकर मुनस्यारी जाना होगा.
ये भी पढ़ें- पहलगाम के अलावा कश्मीर की ये पांच जगह घूम सकते हैं आप, हर जगह दिखेगा जन्नत जैसा नजारा