Gold Medal: देश दुनिया में कई सारी प्रतियोगिताएं और कंपटीशन होते हैं. जिनमें जीतने पर मेडल दिए जाते हैं. इनमें तीन तरह के मेडल होते हैं. गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल पर ब्रॉन्ज मेडल. गोल्ड मेडल नंबर 1 पर रहने वाले प्रतियोगी को मिलता है. आपके मन में कभी सवाल आता होगा. गोल्ड मेडल में कितना गोल्ड होता है. मतलब क्या गोल्ड मेडल में पूरा सोना होता है. या फिर उसमें और भी कुछ मिलाया जाता है. चलिए जानते हैं. गोल्ड मेडल के अंदर कितना प्रतिशत होता है सोना. 


गोल्ड मेडल में होता है बस इतना सोना


पिछले साल हांगझू में एशियन गेम्स हुए थे. जहां भारत ने कुल 107 मेडल अपने नाम किए थे. तो वहीं इनमें 28 गोल्ड मेडल भी थे. खिलाड़ियों को जो गोल्ड मेडल मिले थे. उनमें कितना प्रतिशत सोना था. चलिए आपको बताते हैं. प्रतियोगिता में मिलने वाले गोल्ड मेडल में सिर्फ सोने की परत होती है वह पूरा सोने का नहीं होता. रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया गया है कि गोल्ड मेडल पर सोने की परत होती है. जो 24 कैरेट गोल्ड की होती है. 2022 में हुए ओलंपिक में जो गोल्ड मेडल दिए गए थे. वह 556 ग्राम के थे. उनमें मात्र 6 ग्राम सोना था और 550 ग्राम चांदी. 


1912 में दिए गए थे पूरे सोने के मेडल


साल 1912 में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में ओलंपिक हुए थे. इस ओलंपिक की खास बात यह थी कि इनमें पहली बार पूरे सोने के मेडल दिए गए थे. यह पहला और आखरी मौका था. जब किसी बड़े खेल में जीतने वाले प्रतियोगियों को 100% सोने से बने हुए मेडल दिए गए थे. इसके बाद से अब तक मिश्रित धातु से बने हुए ही गोल्ड मेडल दिए जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


इस राज्य को कहा जाता है नदियों का मायका, देश में सबसे ज़्यादा यहां बहती है नदियां


इस क्रूज पर बिना कपड़ों के यात्रा करते हैं पैसेंजर, जानिए कंपनी ने इसके लिए क्या बनाया है नियम