दुनिया में दौलत की कोई कमी नहीं है. हर साल करोड़ों-अरबों की संपत्ति जोड़ने वाले लोग दुनिया में मिल ही जाएंगे. क्योंकि दुनिया में बिलेनियर की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर साल अमीर लोगों की लिस्ट में कोई न कोई नया नाम जुड़ जरूर जाता है. देश में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों में अमीर घराने देखने को मिलते हैं, जिनके अपने अरबों के बिजनेस हैं और उनकी कमाई भी करोड़ों में होती है. चलिए तो आज जानते हैं कि भारत के सबसे रईस हिंदू और सबसे रईस मुस्लिम की प्रॉपर्टी में कितना अंतर है और किसके पास ज्यादा पैसा है.

Continues below advertisement

भारत के सबसे रईस हिंदू

फोर्ब्स की लिस्ट की मानें तो साल 2025 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम शामिल है. मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर हिंदू हैं. अरबपति इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी की टेलीकॉम, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सेक्टर, एंटरटेनमेंट जैसे तमाम सेक्टर से कमाई होती है. पिछले एक दशक में मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हुई है. 

Continues below advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी हर दिन लगभग 163 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी यह कमाई रिलायंस इंड्रस्टीज की कंपनियों से होती है, जैसे कि पेट्रोकेमिकल, ऑयल, रिटेल आदि. मुकेश अंबानी बहुत लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. वे मुंबई में अपने आलीशान घर एंटीलिया में रहते हैं, जिसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये के आसपास है. इस वक्त उनकी कुल संपत्ति 9.20 लाख करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. 

भारत के सबसे रईस मुस्लिम

भारत में सबसे रईस हिंदू ही नहीं, बल्कि कुछ मुस्लिम भी है. जो अपनी मेहनत और कुशलता के दम पर बहुत सफल हुए हैं. वे केवल भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. भारत के सबसे अमीर और सफल बिजनेसमैन का नाम है अजीम प्रेमजी, जो कि अपनी अमीरी के साथ-साथ दिलेरी के लिए भी मशहूर हैं. अजीम प्रेमजी प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के संस्थापक और चेयरमैन हैं. 

दोनों की संपत्ति में कितना अंतर

अजीम प्रेमजी अपनी बड़ी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों खासतौर से शिक्षा के लिए दान करते हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 1 लाख करोड़ रुपये तक है. हरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 की मानें तो उन्होंने 9713 करोड़ रुपये दान किए हैं. अगर मुकेश अंबानी और अजीम प्रेमजी की दौलत की तुलना की जाए तो दोनों की संपत्ति में 8.2 लाख करोड़ रुपये का अंतर है. 

यह भी पढ़ें: कौन-सी मुर्गी देती है हरा अंडा और कौन-सी नीला अंडा? नाम जान लेंगे तो चौंक जाएंगे