जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा पर प्रतिक्रिया दी. उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर निवासी ऐशान्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केरल स्थित वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के संबोधन पर अपनी राय दी. ऐशान्या ने कहा कि प्रियंका और राहुल ने शुभम का भी नाम लिया. मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं. हालांकि मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी 26 लोगों के नाम लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसका मुझे दुःख है.

Continues below advertisement

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने आज सब कुछ विस्तार से कहा. पहलगाम हमले के ठीक बाद, विपक्ष ने सवाल किया कि सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है. फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ. जब ऑपरेशन रोक दिया गया, तो उन्होंने फिर सवाल करना शुरू कर दिया कि हम कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं.

शुभम की पत्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार वह सब कुछ कर रही है जो वह कर सकती है, उसे बार-बार अपने कार्यों को साबित करने की आवश्यकता नहीं है.

Continues below advertisement

'एक बात जिसने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया...'

उन्होंने कहा कि एक बात जिसने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया, वह यह थी कि प्रधानमंत्री ने उन 26 लोगों का कोई जिक्र नहीं किया. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उन 26 पीड़ितों का उल्लेख किया और मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं. मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन 26 लोगों का जिक्र करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

ऐशान्या ने कहा कि युद्धविराम को रोकना हमारे सशस्त्र बलों और सरकार का निर्णय रहा होगा और किसी तीसरे देश की इसमें कोई भूमिका नहीं रही होगी. हमारा देश अपने निर्णय लेने में सक्षम है.'

सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को पीटा तो अखिलेश यादव बोले- मैं नहीं चाहता कि.