UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में बजट पेश किया है. यह योगी सरकार का 9वां बजट था, जिसमें गरीब, युवा, किसान और नौकरी को प्राथमिकता दी गई है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योगी सरकार ने 8,08,776 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें रिसर्च एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है, ऐसे में इसके बजट की चर्चा काफी हो रही है.
दरअसल, यूपी सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह किसी मुल्क के बजट से भी बड़ा है. भारत के आगे ढींगे हांकने वाला पाकिस्तान भी यूपी के बजट के आगे पिद्दी साबित हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के बजट के आगे कहां टिकटा है पाकिस्तान, पाकिस्तान और यूपी के बजट में कितना अंतर है? चलिए जानते हैं...
आबादी में है बराबर
भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान की तुलना की जाए तो आबादी में दोनों लगभग बराबर हैं. पाकिस्तान की आबादी 25.31 करोड़ है. जबकि, यूपी की जनसंख्या 24.1 करोड़ है. इसके बावजूद बजट के के मामले में उत्तर प्रदेश भारत के पड़ोसी राज्य से कहीं आगे निकल गया है.
यूपी vs पाकिस्तान का बजट
यूपी सरकार ने इस बार के बजट में कई समाज के वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया है. इसमें किसान, महिला, युवा शामिल हैं. इसके अलावा बजट में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी प्रावधान हैं. वहीं पाकिस्तान अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा अपनी आर्मी को मजबूत बनाने में ही खर्च कर देता है. यूपी का बजट 8.08 करोड़ रुपये है. जबकि, पाकिस्तान ने 2024-25 के लिए 18.9 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था. भारतीय रुपये में यह 5.65 लाख करोड़ होता है. इस हिसाब से यूपी का बजट पाकिस्तान के बजट से करीब डेढ़ गुना ज्यादा है.
कई देशों से आगे यूपी का बजट
उत्तर प्रदेश बजट के मामले में पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि कई पड़ोसी देशों से भी आगे है. इसमें बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान शामिल हैं. इन सभी देशों का कुल बजट भारत के एक राज्य के बराबर भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: भारत में संसद, अमेरिका में कांग्रेस तो चीन और पाकिस्तान में क्या? जानिए पड़ोसी देशों की संसद का नाम