आप जब भी किसी फाइव स्टार होटल में जाएं या फिर किसी वाटर पार्क में, वहां के स्विमिंग पूल में एक चीज बिल्कुल कॉमन मिलेगी और वो है उसमें लगी नीले रंग की टाइल्स. अब आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि आखिरकार पूरी दुनिया में स्विमिंग पूल के टाइल्स का रंग नीला ही क्यों होता है, उन्हें पीला, नारंगी, हरा या लाल क्यों नहीं रखा जाता. चलिए जानते हैं विज्ञान इसे लेकर क्या कहता है.


विज्ञान की भाषा में इसे समझिए


कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट डॉक्टर पॉल कॉक्सन के मुताबिक, स्विमिंग पूल में नीले रंग की टाइल्स का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, क्योंकि सूर्य का प्रकाश सफेद रंग का होता है और यह स्पेक्ट्रम के सभी अलग-अलग रंगों से बना होता है, इसीलिए जब यह प्रकाश पूल के पानी में गिरता है तो नीला रंग और भी ज्यादा खिल कर आता है. इसे ऐसे समझें कि जब आपके पास किसी एक ग्लास में पानी हो और उसमें सूर्य का प्रकाश पड़े तो वह रंगहीन दिखाई देगा, लेकिन जैसे ही यह पानी किसी बड़े क्षेत्रफल वाली जगह में इकट्ठा होगा और उसमें सूर्य का प्रकाश पड़ेगा तो आपको यह देखने में नीला प्रतीत होगा. दरअसल, अणु स्पेक्ट्रम प्रकाश के लाल, हरे और नीले रंग से मिलकर बना होता है, जब यह पानी में पड़ता है तो इसमें से लाल रंग बाहर हो जाता है जिसकी वजह से पानी से परावर्तित होने वाला प्रकाश थोड़ा नीला दिखाई देने लगता है.


अब आसान भाषा में समझिए


दरअसल, अगर स्विमिंग पूल में नीले रंग की बजाय किसी भी और रंग की टाइल्स लगाया गया तो जैसे ही उस पर सूर्य की रोशनी पड़ेगी वह पानी हल्का मटमैला या गंदा दिखाई देने लगेगा. ऐसा क्यों होगा यह हमने आपको ऊपर विज्ञान की भाषा में समझा दिया है. यही वजह है कि दुनिया भर के तमाम स्विमिंग पूल्स के अंदर नीले रंग का टाइल्स लगाया जाता है, ताकि इसमें नहाने वाले लोगों को पानी एकदम क्रिस्टल क्लियर साफ दिखाई दे.


गहरे रंग का टाइल्स लगा दिया गया तो क्या होगा


अगर आप फैशन के चक्कर में या अपने पूल को बेहतर दिखाने के चक्कर में इसमें किसी गहरे रंग के टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं, जैसे बहुत ज्यादा गाढ़ा लाल या फिर ग्रेफाइट काले रंग के टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऊपर से देखने में पूल की गहराई नहीं मालूम चलेगी. इससे होगा यह कि कभी भी आप जब पूल में उतरने की कोशिश करेंगे तो आपको उसकी गहराई का अंदाजा नहीं होगा और आपको इससे गंभीर चोट लग सकती है. खास तौर से बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक है. इसीलिए ज्यादातर लोग अपने स्विमिंग पूल में हल्के नीले रंग के टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं.


ये भी पढ़ें: अमीर भी नहीं खा सकते दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, कितने लोगों की पूरी सैलरी चली जाएगी इसे खरीदने में