गोभी मंचूरियन का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. गोवा के बाद अब कर्नाटक सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध लगेगा. सरकार का इस पर तर्क है कि ये चीजें लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रही हैं. दरअसल, इन दोनों चीजों को सुंदर बनाने के लिए जिस कलर का इस्तेमाल किया जाता है, उससे कैंसर का खतरा बढ़ता है. यही वजह है कि अब कर्नाटक सरकार ने भी इस बैन लगाने का फैसला किया है.

Continues below advertisement

ऐसा क्या है इसमें?

कर्नाटक सरकार ने इस पर बयान देते हुए कहा कि गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी को सुंदर और रंग बिरंगा दिखाने के लिए जिस फूड कलर का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें रोडामाइन-बी और कारमोइसिन होता है. ये दोनों चीजें इंसान के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.

Continues below advertisement

यही वजह है कि कर्नाटक सरकार ने इन दोनों चीजों को बैन करते हुए आदेश जारी किया है कि अगर कोई व्यक्ति इन दोनों चीजों को बनाते वक्त आर्टिफिशियल रंगों का इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी ने ऐसा किया तो उसे एक साल की जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.

गोवा में भी बैन

दरअसल, कुछ महीनों पहले गोवा में भी गोभी मंचूरियन पर बैन लगाया गया था. आपको बता दें, उस समय गोवा के मापुसा से पार्षद तारक अरोलकर ने बोडगेश्वर मंदिर जात्रा में सुझाव दिया था कि गोभी मंचूरियन पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. इस पर बाकी के परिषद ने तुरंत सहमति भी जता दी थी, जिसके बाद से इस डिश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. हालांकि, ये पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले 2022 में भी गोभी मंचूरियन पर बैन लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: कभी दिव्यास्त्र तो कभी अग्नि-पृथ्वी और प्रहार, आखिर कैसे रखा जाता है किसी मिसाइल का नाम?