हमारी दुनिया में धर्म बहुत मायने रखता है. प्राचीन काल में तो बहुत सारे धर्म हुआ करते थे, लेकिन ईसाई और इस्लाम धर्म का उदल होने के बाद कई धर्म लुप्त हो गए. कुछ कट्टरपंथी देशों में बहुत सारे धर्मों का आस्तित्व मिट चुका है और कुछ जो बचे हैं उनका आस्तित्व खतरे में है. फिर भी अगर एक अनुमानित आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में धर्मों की संख्या लगभग 300 से ज्यादा ही होगी. लेकिन बड़ी संख्या में हिंदू, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, यहूदी और वुडू धर्म हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा धर्म कौन सा है. चलिए बताएं.
कौन सा है चौथा सबसे बड़ा धर्म
ईसाई धर्म को मानने वाले दुनिया में सबसे ज्यादा लोग हैं. इनका आंकड़ा 31.6 फीसदी है. इसके बाद मुस्लिम समुदाय आता है जिनकी संख्या 25.8 है. इसके बाद तीसरे नंबर पर हिंदू धर्म है. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया में हिंदुओं की तादात 15.1 फीसदी है. चौथा जो सबसे बड़ा धर्म है, उसके बारे में शायद ही आप जानते हों. चौथे नंबर पर वो लोग आते हैं, जो कि किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. आपको हैरानी होगी जानकर कि ऐसे लोगों की संख्या 14.4 फीसदी है.
बड़ी संख्या में धर्म छोड़ रहे लोग
इसके बाद पांचवें नंबर पर जो धर्म है, उसका नाम है बौद्ध धर्म. इस धर्म के लोग 6.6 फीसदी हैं और फिर आता है यहूदी धर्म जिसकी संख्या 0.2 फीसदी है. दरअसल यह लिस्ट साल 2022 में धर्म के आधार पर दुनिया की आबादी को लेकर बनाई गई है. इस वक्त यह रिसर्च इसलिए चर्चा में है, क्योंकि कुछ दिन पहले प्यू रिसर्च सेंटर ने एक सर्वे में बताया था कि दुनिया में बड़ी संख्या में लोग धर्म छोड़ रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा संख्या ईसाई धर्म छोड़ने वालों की है.
स्पेन और इटली में घटी ईसाइयों की तादात
नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा, अमेरिका के लोगों ने बड़ी संख्या में धर्म छोड़ दिया. स्पेन जैसे देश में तो ईसाइयों की तादात घटकर 54 फीसदी हो गई है. बौद्ध धर्म को मानने वाले भी दुनियाभर में अपना देश छोड़ रहे हैं. वहीं इटली में भी 20 फीसदी लोगों ने ईसाई धर्म छोड़ा है.
यह भी पढ़ें: कोल्ड वार में किसकी तरफ था पाकिस्तान? जानें अमेरिका और रूस के बीच हुई सबसे लंबी जंग का इतिहास