हमारे आसपास दो तरह के लोग रहते हैं. एक जिन्हें आप जानते हैं कि वो लोग कौन हैं, क्या करते हैं, कैसे रहते हैं और कहां रहते हैं. वहीं दूसरे वो लोग हैं, जिनके बारे में आपको लगता है कि आप उन्हें जानते हैं, लेकिन असलियत में आप उन्हें नहीं जानते. कुछ इसी तरह की श्रेणी में आते हैं दुनिया के टॉप हैकर. ये अपने आप को दुनिया के सामने शो नहीं करते. ये आपके आसपास ही रहते हैं, लेकिन आप इन्हें पहचान नहीं पाएंगे. चलिए आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे खतरनाक हैकिंग ग्रुप्स के बारे में बताते हैं...जिनके बारे में लोग इंटरनेट पर सर्च करने में भी डरते हैं.


पहले नंबर पर है एनोनिमस (Anonymous)


एनोनिमस दुनिया का सबसे खतरनाक हैकिंग ग्रुप है. आपने इंटरनेट पर सफेद स्माइलिंग जोकर वाले मास्क की काफी तस्वीरें देखी होंगी. ये इस ग्रुप का लोगो इमेज है. यानी इन्हें पूरे इंटरनेट पर इसी तरह से पहचाना जाता है. इनके सदस्य पूरी दुनिया में हैं. ये हर तरह की हैकिंग करते हैं. सबसे बड़ी बात कि जब ये किसी तरह की बड़ी हैकिंग करते हैं तो इंटरनेट पर इसका श्रेय भी लेते हैं.


दूसरे नंबर पर है लिजर्ड स्क्वाड (Lizard Squad)


अगर लिजर्ड स्क्वाड ने कोई काम किया है तो आप इसे बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं. ये ग्रुप एक खास तरह का निशान अपनी हर हैकिंग के बाद छोड़ जाता है. ये निशान है एक छिपकली मानव का. यानी एक ऐसे जीव की फोटो जो धड़ तक कोट पैंट पहना हुआ इंसान होता है और उसका सिर छिपकली का होता है. इसे दुनिया के सबसे शातिर हैकरों की लिस्ट में रखा जाता है. इस ग्रुप को दुनिया की कुछ सबसे बड़ी हैकिंग के लिए जिम्मेदार माना जाता है. जैसे 2014 में इन्होंने सोनी प्ले स्टेशन नेटवर्क और माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स लाइव को हैक कर लिया था.


तीसरे नंबर पर है फैंसी बियर (Fancy Bear)


इस हैकिंग ग्रुप को इंटरनेट पर दो नामों से जाना जाता है. पहला APT28 और दूसरा फैंसी बियर. ये हैकिंग ग्रुप अपने हैकरों के लिए जिस तरह के लोगो का इस्तेमाल करत है, वो काफी डरावना होता है. इस ग्रुप के बारे में कहा जाता है कि इसका संबंध रूस की सरकार से भी है. इस ग्रुप पर आरोप लगा था कि साल 2016 में इसने अमेरिका के चुनाव को भी प्रभावित किया था.


चौथे नंबर पर लज़ारस ग्रुप (Lazarus Group)


ये दुनिया का चौथा सबसे खतरनाक हैकिंग ग्रुप है. लज़ारस ग्रुप के बारे में कहा जाता है कि इसे नॉर्थ कोरिया की सरकार का संरक्षण है  और इसे ऑपरेट करने वाले हैकर भी वहीं रहते हैं. इस हैकिंग ग्रुप का नाम उस वक्त सबके सामने आया था जब इसने सोनी पिक्चर्स पर साइबर अटैक किया था. कहा जाता है कि ये प्राइवेट फर्म पर साइबर अटैक कर के उनसे मोटा पैसा वसूलता है.


पांचवें नंबर पर हैं शैडो ब्रोकर्स (Shadow Brokers)


शैडो ब्रोकर्स दुनिया में सबसे खतरनाक हैकरों के ग्रुप में 5वें नंबर पर हैं. कहा जाता है कि ये ग्रुप हैकिंग के लिए सबसे ज्यादा एडवांस टूल्स का इस्तेमाल करता है. इस ग्रुप के हैकर पूरी दुनिया में हैं. कुछ समय पहले इस ग्रुप ने क्लेम किया था कि इसने कई तरह के हैकिंग टूल्स को ही हैक कर लिया है.


ये भी पढ़ें: मुस्लिम देश पाकिस्तान में किस दाम में मिलता है खजूर? जानिए भारत से महंगा है या सस्ता