Old Cooler Electricity Consumption: गर्मियों का मौसम आ चुका है. लोगों ने घरों में संभाल कर रख दिये कूलर और बंद पड़े एसी चालू कर लिए हैं. क्योंकि बिना इनके गर्मी में एक भी दिन बिता पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. लोग अपने बजट के हिसाब से एसी और कूलर का चुनाव करते हैं.


एसी महंगी आती है. और एसी का बिजली इस्तेमाल भी ज्यादा होता है इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. इसलिए मध्यम वर्ग के लोग अधिकतर कूलर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल आता है कि पुराना कूलर एक नई एसी के बराबर बिजली खाता है. क्या वाकई यह सच है चलिए जानते है. 


एसी और कूलर की एक दिन में कितनी बिजली खपत होती है?


अगर आपके यहां पर डेढ़ टन का फाइव स्टार एसी लगा है. तो इसके द्वारा 1 घंटे में तकरीबन 840 वाट यानी 0.8 kwh बिजली की खपत की जाती है. यानी यह 1 घंटे में 0.8 यूनिट बिजली खाता है. अगर आप 10 घंटे एसी चलाते हैं. तो यह 8 यूनिट बिजली खाएगी. 


वहीं अगर कूलर की बात की जाए तो एक कूलर सामान्य तौर पर 100 से 200 वाट बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करता है. यानी कि 0.2 kwh मतलब 0.2 यूनिट. अगर 10 घंटे आप कूलर चलाते हैं. तो यह मात्र दो यूनिट बिजली की खपत करेगा. 


पुराना कूलर नहीं खाता एसी के बराबर जितनी बिजली


जहां एक सामान्य नया कूलर प्रति घंटे 100 से लेकर 200 वाट बिजली प्रति घंटे हिसाब से खपत करता है. तो वहीं अगर हम पुराने कूलर की बात करें तो वह 200 वाट बिजली की जगह 400 वाट तक बिजली की खपत कर सकता है.  यानी यह 1 घंटे में 0.4 यूनिट बिजली खाता है. 


अगर इसे आप 10 घंटे चलाते हैं. तो आपकी चार यूनिट बिजली की खपत होगी. वहीं फाइव स्टार एसी आप 10 घंटे एसी चलाते हैं. तो यह 8 यूनिट बिजली खाता है. यानी कंपेयर किया जाए तो पुराना कूलर भी एसी जितनी बिजली नहीं खाता. 


यह भी पढ़ें: Prisoner Cannot Vote: जेल में बंद कैदी चुनाव लड़ सकता है लेकिन वोट नहीं डाल सकता? जानिए क्या कहता है नियम