राजधानी इस समय गर्म तवे जैसी तप रही है. लोग भीषण गर्मी में जीने के लिए बेबस हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने बीते दिन ऑरेंज अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट में तब्दील कर दिया था. आज के लिए भी रेड अलर्ट जारी रहेगा. गर्मी का कहर लगातार बढ़ सकता है, लेकिन आईएमडी ने यह भी कहा है कि आज रात को आंधी और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. लेकिन इसके बावजूद तापमान 45 डिग्री रहने की संभावना है. कहा जा रहा है कि वीकेंड पर गर्मी से राहत मिल सकती है. भले ही दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.3 या इससे ज्यादा रहा हो, लेकिन लोगों को 50 डिग्री से ज्यादा वाली गर्मी का एहसास हो रहा था. चलिए जानें कि क्या भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली में झमाझम बारिश होगी.
आज-कल कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली में आंशिक बादल रहेंगे और शाम व रात के समय आंधी और बारिश की संभावना है. आंधी के दौरान हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसके अलावा हल्की बूंदाबादी हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. कल भी दिल्ली में बारिश के आसार हैं. मतलब अब दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.
भीषण गर्मी के बाद क्यों होती है झमाझम बारिश
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब कहीं पर भी भीषण गर्मी पड़ती है तो उसके बाद बारिश झमाझम होने लगती है. यह घटना मौसम विज्ञान से जुड़ी हुई है. दरअसल जब गर्मी ज्यादा होती है तो इससे उमस भी होती है. उमस हवा में मौजूद जलवाष्प की मात्रा को दर्शाती है, जब हवा में नमी ज्यादा होती है तो मौसम में उमस ज्यादा महसूस होती है. यही गर्मी के साथ मिलकर बारिश की संभावना को बढ़ा देती है. गर्मी की वजह से सतह और जलाशय गर्म हो जाते हैं, जिससे कि पानी भाप बनकर उड़ने लगता है. इसी जलवाष्प के जरिए हवा की नमी बढ़ती है, जिससे कि बारिश का आधार तैयार होता है.
ज्यादा गर्मी-उमर होने पर जल्दी बनते हैं बादल
गर्मी व उमस ज्यादा होने पर बादल जल्दी बनते हैं और बारिश की संभावना बढ़ जाती है. उमस बढ़ने पर वायुदाब कम हो जाता है, जिससे कि नम हवा हल्की हो जाती है. कम वायुदाब वाले क्षेत्र में हवाएं बादल लेकर आती हैं, जिससे कि बारिश शुरू हो जाती है. स्थानीय स्तर पर भी बादल बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे कि तटीय इलाकों में बारिश जल्दी होती है, लेकिन मैदानी इलाकों में समय लगता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी का ये है सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यहां तक पहुंच गया था पारा