Tesla Robotaxi Launch Date: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला 22 जून को टेक्सास के ऑस्टिन में रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. एलन मस्क के मुताबिक, इसे पहले ऑस्टिन में लॉन्च किया जाएगा. 

दरअसल, हाल ही में टेस्ला रोबोटैक्सी को टेस्टिंग के दौरान ऑस्टिन की सड़कों पर स्पॉट किया गया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस रोबोटैक्सी को बिना किसी परेशानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए देखा गया, हालांकि इसके पीछे टेस्ला की कारें भी चल रही थीं. जोकि सड़क पर इस कार की परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए थीं. 

एलन मस्क ने दिया यूजर के सवाल का जवाब

यह कन्फर्म नहीं है कि एलन मस्क 22 जून को ही इस रोबोटैक्सी को लॉन्च करें क्योंकि एलन मस्क ने एक पोस्ट में रोबोटैक्सी की सवारी के बारे में एक यूजर के सवाल का जवाब दिया और कहा कि हम सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं, इसलिए तारीख बदली जा सकती है. मस्क ने यह भी जानकारी दी कि 28 जून से टेस्ला की कारें फैक्ट्री लाइन से सीधे लोगों के घर तक खुद पहुंचेंगी. 

क्या है रोबोटैक्सी?

रोबोटैक्सी एक ऑटोमेटिक व्हीकल है, जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है. इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है. टेस्ला की इस कार में दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाले व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है. अभी इसके केवल प्रोटोटाइप को मार्केट में पेश किया है. इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:-

अब चाहकर भी यहां नहीं खरीद सकते नई बाइक और कार! पहले करना होगा ये काम, जानें नियम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI