UP Latest News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कोर्ट ने टॉफी में जहर देखकर तीन बच्चियों की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को बुधवार (11 जून ) को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

पड़ोसी ने छत से टॉफी में जहर मिलाकर बेटी के बिस्तर पर फेंका

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त, 2023 को वादी राजकुमार प्रजापति ने कड़ा धाम थाना पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी 8 साल की बेटी वर्षा रानी छत पर सो रही थी. सुबह उसके पड़ोसी शिव शंकर ने अपनी छत से टॉफी में जहर मिलाकर उसकी बेटी के बिस्तर पर फेंक दी.

तहरीर के मुताबिक, वर्षा रानी ने टॉफी उठा ली और नीचे आकर उसके चचेरे भाई वासुदेव की 8 साल की दो बेटियों साधना और 6 साल की शालिनी के साथ बांटकर खा ली, जिसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी और तीनों को अस्पताल ले जाया गया. डाक्टरों ने इलाज कर बच्चियो की हालत को स्थिर करने की कोशिस की, लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जहां एंबुलेस से अस्पताल ले जाते समय साधना ने दम तोड़ दिया. वहीं उसकी बहन शालिनी और वर्षा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 

दोषी को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई

अनिल कुमार चौधरी ने यह बताया कि इस मामले में दोषी पाए गए शिव शंकर को बुधवार (11 जून) को अपर जिला जस्टिस शिरीन जैदी की कोर्ट ने आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें -

UP Weather: यूपी में 46 डिग्री का टॉर्चर! आज भी जारी रहेगा प्रचंड गर्मी का तांडव, इन जिलों में होगी बारिश