Bhargavastra Counter Drone System: सीजफायर के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान  युद्ध की कगार पर थे. या फिर कहें दोनों देशों में अघोषित युद्ध चल रहा था. पाकिस्तान ने भारत की ओर पिछले कुछ दिनों में बहुत से ड्रोन फायर किए. लेकिन भारत के s400 डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स के परखच्चे उड़ा दिए.

अब भारत खुद भी अपने एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत कर रहा है. हाल ही में भारत ने भार्गवास्त्र नाम के हार्ड किल मोड काउंटर ड्रोन सिस्टम को तैयार किया है और अपने पहले टेस्ट में वह पूरी तरह सफल हुआ है. चलिए आपको बताते हैं क्या है भारत के नए हथियार भार्गवास्त्र की ताकत. जो दुश्मनों के ड्रोन्स को पत्तों की तरह जमीन पर बिछा देगा.

कितना ताकतवर भार्गवास्त्र?

भारत का एंटी ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र अब लगभग तैयार हो चुका है. इसे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड यानी SDAL ने डिजाइन और डेवलप किया है. अपने पहले टेस्ट में भार्गवास्त्र पूरी तरह सफल हुआ है. यह एंटी ड्रोन सिस्टम छोटे रॉकेट के जरिए ड्रोन के हमले को नाकाम करने में सक्षम है. बीते रोज यानी 13 मई को उड़ीसा के गोपालपुर में बने सीवर फायरिंग रेंज में इसका सफल परीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें:किन-किन देशों में गीता पर हाथ रखकर खाई जाती है कसम? जान लें होश उड़ाने वाली हकीकत

आपको बता दें भार्गवास्त्र महज कुछ सेकंड्स में ही अपने टारगेट को मार गिराता है. इसकी ताकत का अंदाजा आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि इस एंटी ड्रोन सिस्टम को भारत का आयरन डोम भी कहा जा रहा है. बता दें आइरन डोम इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम है जो कि काफी ताकतवर माना जाता है. भार्गवास्त्र दुश्मन के ड्रोन को पत्तों की तरह गिरा कर रख देगा.

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में कौन होता है सबसे बड़ा अफसर? रैंकिंग के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट

बढ़ेगी सेना की ताकत

आपको बता दें भारत उन देशों में शामिल है. जिसे एक साथ दो फ्रंट पर लड़ाई के लिए तैयार रहना पड़ता है. भारत का पड़ोसी देश या कहें जानी दुश्मन पाकिस्तान आए दिन कोई नापाक हरकत करने की फिराक में रहता है. तो वहीं चीन भी भरोसे के लायक नहीं है. ऐसे में भारत को अपनी सीमाओं को मजबूत बनाने के लिए बेहतर से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए ड्रोन्स को भारत ने s400 एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिए थे. तो वहीं अब भार्गवास्त्र के आने से भारत की सीमाएं भी महफूज होगी और सेनाएं भी मजबूत होंगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कैद से लौटे BSF जवान की क्या चली जाएगी नौकरी? ये है प्रोटोकॉल