Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर फिर हुआ है. दिल्ली की सत्ता पर पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी ने करीब 27 साल दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों की भारी भरकम बहुमत हासिल की है. इतना ही नहीं पार्टी ने कई बड़ी सीटों पर भी किला फतह किया है.

यहां तक कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता प्रवेश वर्मा ने मात दे दी है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब राज्य का मुख्यमंत्री रह चुका कोई बड़ा नेता अपनी सीट हारा है. इससे पहले भी कई इस तरह के मौके देखने को मिल चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं किन-किन राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने सीट हार चुके हैं.

नई दिल्ली से चुनाव हारे केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से खड़े हुए थे. पिछले दो बार के चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से चुनाव जीता था. कयास लगाए जा रहे थे इस बार उनके लिए अपनी साट निकालना आसान नहीं होगा. भाजपा की ओर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा मैदान में थे. तो वहीं कांग्रेस की ओर से भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित मैदान में थे. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने सभी को चौंकाते हुए नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को पटखनी दे दी. करीब 4000 वोटो से उन्होंने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया. 

यह भी पढे़ं:मोटरसाइकिल के साइलेंसर को लेकर क्या है नियम, जानें कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती

यह मुख्यमंत्री भी हार चुके हैं चुनाव

साल 2013 में जब पहली बार आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी. तब नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव जीत कर आए थे. उन्होंने तब की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था. वह पहला मौका था. जब शीला दीक्षित विधानसभा चुनाव हारी थीं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साल 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार गई थी. इसके अलावा बात की जाए तो राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे साल 2008 के विधानसभा चुनाव में झालरापाटन सीट से चुनाव हार गई थीं. 

यह भी पढे़ं: ट्रंप के टैरिफ से किस शराब पर कितना पड़ेगा असर, जानें कितनी महंगी हो जाएगी 'शाम की साथी'?

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता साल 1989 के विधानसभा चुनाव में बोधिनायकनुर सीट से चुनाव हार गई थीं. साल 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अकबरपुर सीट से चुनाव हार गई थीं. साल 2005 के विधानसभा चुनाव में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को राघोपुर से हार मिली थी. साल 2005 के हरियाणा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला नरवाना सीट से चुनाव हार गए थे. 

यह भी पढे़ं: चुनाव में जीत के बाद कैसे बनती है सरकार, जानें क्या होता है इसका पूरा प्रोसेस?