दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पिछले एक दशक से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी राज्य में चुनाव जीतने के बाद सरकार कैसे बनती है. आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे.
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस साफ
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जहां भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों के साथ जीत दर्ज की है. वहीं आप सिर्फ 22 सीट पाई है. लेकिन सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा कांग्रेस की तरफ से आया है. जी हां, कांग्रेस 70 सीटों वाले विधानसभा में खाता तक नहीं खोल पाई है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. बता दें कि पार्टी के बड़े नेताओं में मुख्यमंत्री आतिशी ही अपनी सीट (कालकाजी) बचाने में कामयाब हुई हैं. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है.
सीएम आतिशी सौंपेगी इस्तीफा
दिल्ली में सरकार बनाने की शुरूआत मुख्यमंत्री आतिशी के इस्तीफे के साथ होगा. जानकारी के मुताबिक आज यानी 9 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी. जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे के आस-पास वह राजभवन में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करके अपना इस्तीफा उन्हें सौंपेगी. गौरतलब है कि आप पार्टी के बड़े नेताओं में सिर्फ आतिशी की सीट ही बची है.
सरकार बनाने का दावा
भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की जीत के साथ अब दिल्ली में सरकार बनाएगी. बता दें कि इसके लिए प्रोसेस ये है कि पार्टी मुख्यमंत्री के लिए जिस नाम को आगे करेगी. वो नेता अन्य पार्टी के नेताओं के साथ राजभवन में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेगा. मुलाकात के समय ही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री 48 विधायकों के समर्थन के साथ समर्थन का पत्र उन्हें सौंपेंगे. जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना उन्हें सरकार बनाने का इजाजत देंगे.
शपथ ग्रहण
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को मुख्यमंत्री द्वारा समर्थन पत्र देने के बाद नई सरकार शपथ ग्रहण के तारीखों का ऐलान करेगी. जिसके बाद नई सरकार का गठन होगा. वहीं शपथ ग्रहण के समय दिल्ली के नए मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रीगण पद की शपथ लेंगे, जहां से सरकार का कार्यकाल शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ से किस शराब पर कितना पड़ेगा असर, जानें कितनी महंगी हो जाएगी 'शाम की साथी'?
/s