भारत में चोरी होना एक आम बात है. आप ट्रेन-बस में सफर करते हैं, तो कई बार पर्स चोरी हो जाता है. सड़क पर फोन पर बात करते हुए जाते हैं, तो चोर फोन छिन लेते हैं. घर छोड़कर दूसरे शहर जाते हैं तो चोर घर में सेंध लगा लेते हैं. ये सब देखकर कई बार आम लोग सोचते हैं कि अमेरिका जैसे बड़े देशों में तो चोरी होती ही नहीं होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी नागरिक भी चोरों से परेशान रहते हैं. जी हां, अमेरिका में भी चोरी होती है. 


अमेरिका में चोरी


जानकारी के मुताबिक अमेरिका में चोर सबसे ज्यादा कारों को निशाना बनाते हैं. अमेरिका में एंटी थेफ्ट सिस्टम को निष्क्रिय करने वाला एक टिकटॉक वीडियों वायरल हुआ था. जिसके बाद तो जैसे चोरों को नया आइडिया मिल गया था. इस वीडियो के कारण गाड़ी चोरी होने की घटनाओं में भारी संख्या में वृद्धि पाई गई थी. हालांकि इस मामले में सबसे अधिक हुंडई और किआ की  गाड़ियां ज्यादा चोरी हुई थी. 


इन 6 शहरों ने की कंपनी के खिलाफ शिकायत


सेंट लुइस शहर मिसौरी ने घोषणा की थी कि यह उन प्रमुख अमेरिकी शहरों की सूची में शामिल हो गया है, जहां हुंडई और किआ की गाड़ियों की चोरी इसलिए हुई है. क्योंकि वाहनों में एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी को सही तरह से इंस्टॉल नहीं किया गया है. जिन 6 शहरों ने मुकदमा दर्ज किया है उसमें Cleveland, Ohio; San Diego, California; Milwaukee, Wisconsin; Columbus, Ohio; और Seattle शहर शामिल हैं.


वहीं न्यू एजेंसी AP के मुताबिक टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाड़ी चुराने के नायाब तरीके के बारे में बताया गया है. एजेंसी ने नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन का हवाला देते हुए बताया कि 2015 से 2019 तक बनी कारों को बिना पुश-बटन इग्निशन और एंटी थेफ्ट डिवाइस के स्थिर करके चोरी करने के तरीके दिखाने वाले टिकटॉक वीडियो देश भर में फैल गए हैं.


200 फिट ऊंचा टॉवर चोरी


अभी हाल ही में अमेरिका के अलाबामा में एक ऐसी चोरी हुई थी, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान था. दरअसल चोरों ने अलाबामा में एक 200 फुट ऊंचा रेडियो टावर ही चुरा लिया था. टॉवर की चोरी की घटना सुनने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. क्योंकि 200 फुल ऊंचा टॉवर चोरी करना कोई आसान काम नहीं होता है. वो भी ये अमेरिका में चोरी हुआ है. जहां की सुरक्षा का जिक्र पूरी दुनिया में होता है. 


 


ये भी पढ़ें: Dangerous Poison: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जहर, जिसकी कुछ बूंद ही खत्म कर सकती है पूरी दुनिया की जनसंख्या