Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025, भारत में इस तारीख को अब काले अच्छरों में लिखा जाएगा. आज दोपहर करीब 2 बजे गुजरात में अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में एयर इंडिया की लंदन (गैटविक) जा रही उड़ान AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) क्रैश हो गया. ये विमान लंदन जा रहा था, जिसमें चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे.
हादसे के वायरल वीडियो में बोइंग विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम नीचे आता देखा गया और यह दोपहर करीब दो बजे हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान ने टेकऑफ के बाद मेडे कॉल दी थी.
विमान में सवार थे 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक
बताया जा रहा है कि इस विमान में 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे. माना जा रहा है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगकर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. शुरुआती तस्वीरें जो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि विमान के परखचे उड़ गए. अनुमान है कि हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
12 जून 1950 को क्या हुआ था?
बता दें कि ठीक 75 साल पहले 12 जून 1950, यानि आज ही के दिन एयर फ्रांस डगलस DC-4 (F-BBDE) विमान अरब सागर में बहरीन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान साइगॉन से पेरिस की उड़ान पर था और कराची में एक ठहराव के बाद बहरीन पहुंच रहा था.
जिंदा बच गए थे 6 लोग, मरे थे 46
दुर्घटना के समय, विमान ने 6,500 फीट की ऊंचाई पर बहरीन एप्रोच से संपर्क किया और 2,000 फीट तक उतरने की अनुमति ली. विमान ने हवाई अड्डे को लगभग 1,000 फीट की ऊंचाई पर पार किया और फिर रनवे 29 पर उतरने की अनुमति मिली, लेकिन समुद्र की सतह से टकराने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 46 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 6 लोग बच गए थे.
दुर्घटना का संभावित कारण पायलट द्वारा ऊंचाई और अवरोहण दर की सटीक निगरानी न करना माना गया है. उस समय बहरीन हवाई अड्डे पर रेडियो लैंडिंग सहायता और उचित रनवे लाइटिंग नहीं थी, जो दुर्घटना में योगदान देने वाले कारकों में से एक था.
यह भी पढ़ें-
Ahmedabad Plane Crash Video: एयर इंडिया का विमान ऐसे बन गया आग का गोला, प्लेन क्रैश का LIVE वीडियो