Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. एयर इंडिया का विमान क्रैश होने का एक वीडियो वायरल है. एबीपी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. प्लेन में 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. फ्लाइट AI171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.