गुलाब को एक सुंदर और खुशबूदार फूल होने के साथ प्रेम का प्रतीक माना जाता है. गुलाब एक ऐसा फूल है जो हर किसी को ही पसंद होता है . लेकिन सभी रोज में से रेड रोज अपनी खूबसूरत रंग और अच्छी खुशबू की वजह से हर जगह काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में हर साल 12 जून को नेशनल रेड रोज डे मनाया जाता है. यह खास दिन उस सुंदर फूल के लिए मनाया जाता है जो प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है.
रेड रोज न सिर्फ सुंदर होता है, बल्कि इसकी खुशबू भी बहुत खास होती है. इसके अलावा यह फूल जून महीने का जन्म फूल भी माना जाता है. हालांकि कई लोग नेशनल रेड रोज डे पर वैलेंटाइन डे वाले रोज डे की वजह से काफी कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि नेशनल रेड रोज डे क्यों मनाया जाता है और यह वैलेंटाइन डे वाले रोज डे से कितना अलग है.
क्यों मनाया जाता है नेशनल रेड रोज डे
नेशनल रेड रोज डे को मनाने की शुरुआत 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी. यह दिन सिर्फ रोज की खूबसूरती का नहीं, बल्कि इसके गहरे इतिहास और महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन की प्रेरणा वेलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी को रोज डे और रेड रोज की सदियों पुरानी परंपरा से मिली है. रेड रोज को शादी, प्रेम, सजावट और यहां तक कि दवाओं में भी यूज किया जाता है.
इसके अलावा प्राचीन मिस्र, चीन, ग्रीस और रोम में इसे प्रेम की देवी से जोड़ा जाता था और यूरोप में भी यह प्यार और रोमांस का प्रतीक बन गया. इसका रोज का जिक्र मिस्र, चीन, ग्रीस और रोम जैसी प्राचीन सभ्यताओं में भी मिलती है. वहीं फेमस कवियों जैसे रॉबर्ट बर्न्स और शेक्सपियर ने अपनी कविताओं में रेड रोज को प्रेम का प्रतीक बताया. इसलिए रेड रोज के पुराने और समृद्ध इतिहास को देखते हुए हर साल 12 जून को नेशनल रेड रोज डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे वाले रोज डे से कितना अलग नेशनल रेड रोज डे
वैलेंटाइन डे वाले रोज डे को प्रेम, रोमांस और दोस्ती की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, लेकिन नेशनल रेड रोज डे प्यार के अलावा रोज की सुंदरता, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को बताता है. वैलेंटाइन डे वाले रोज डे से इसलिए भी अलग है, क्योंकि रोज डे पूरी दुनिया में, खासतौर पर भारत में सबसे ज्यादा मनाया जाता है. वहीं नेशनल रेड रोज डे मुख्य रूप से अमेरिका में मनाया जाता है.
इसके साथ ही नेशनल रेड रोज डे का उद्देश्य रेड रोज का इतिहास, सुंदरता और महत्व को समझना है. लेकिन वैलेंटाइन डे वाले रोज डे का उद्देश्य खासतौर पर किसी को अपनी फीलिंग्स बताने और प्यार जताना है. इसके अलावा वैलेंटाइन डे वाले रोज डे से नेशनल रेड रोज डे इसलिए भी अलग है, क्योंकि वैलेंटाइन डे वाले रोज डे पर हर रंग के रोज का अपना महत्व होता है, लेकिन नेशनल रेड रोज डे पर सिर्फ रेड रोज का इतिहास और महत्व होता है.
ये भी पढ़े- इन लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए बेसन, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान