मुकेश अंबानी भले ही 8.6 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीरों में पहले स्थान पर आते हैं. लेकिन पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में गिरावट आई. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पिछले एक साल में किस रईस के पास सबसे ज्यादा पैसा बढ़ा है जिसने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया? किसके पास सबसे ज्यादा बढ़ा पैसा
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े वेल्थ गेनर बनकर उभरे हैं. उनकी संपत्ति में पिछले एक साल में 13% की वृद्धि हुई, यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इस तेजी ने उन्हें भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में स्थापित किया, लेकिन वेल्थ ग्रोथ के मामले में वे मुकेश अंबानी से आगे निकल गए.
मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, लेकिन उनकी संपत्ति में 13% की कमी आई, यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. उनकी कुल संपत्ति अब 8.6 लाख करोड़ रुपये है. इस वजह से वे वैश्विक टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए और अब 17वें स्थान पर हैं.
मुंबई में सबसे ज्यादा अरबपति
हुरुन लिस्ट में भारत के अन्य अरबपतियों की बात करें तो शिव नाडर, साइरस पूनावाला, और दिलीप सांघवी जैसे नाम भी शामिल हैं, लेकिन अडानी और अंबानी का दबदबा बरकरार है. इसके अलावा भारत में 45 नए अरबपति बने जिससे कुल संख्या 284 हो गई. इनमें से 90 अरबपति मुंबई में रहते हैं, जो इसे देश की आर्थिक राजधानी बनाता है. इनकी संपत्ति में भी हुआ इजाफा एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नाडर की संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है. सन फार्मा के संस्थापक दिलीप सांघवी की संपत्ति में 21% की बढ़ोतरी हुई, जो अब 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है. विप्रो के अजीम प्रेमजी 2.2 लाख करोड़ रुपये, कुमार मंगलम बिड़ला 2 लाख करोड़ रुपये, साइरस पूनावाल 2 लाख करोड़ रुपये. नीरज बजाज 1.6 लाख करोड़ रुपये, रवि जयपुरिया और राधाकिशन दमानी 1.4 लाख करोड़ रुपये.
इसे भी पढ़ें-एक साल में अंबानी के पास कितना बढ़ गया पैसा? आंकड़ा जान लेंगे तो उड़ जाएंगे होश