Mukesh Ambani Net Worth: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी कुल संपत्ति 96.7 बिलियन डॉलर है. दरअसल हरुन की ओर से बार्कलेज के सहयोग से एक रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में अंबानी की संपत्ति का खुलासा किया गया है. रुपये में देखें तो अंबानी परिवार के पास 28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह अदाणी परिवार की 14.01 लाख करोड़ की संपत्ति से दोगुनी है.
इस रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि देश के 300 सबसे अमीर भारतीय परिवारों के पास 1.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर यानि कि 140 लाख रुपये से ज्यादा है. यह देश की जीडीपी से 40 फीसदी से भी ज्यादा है. अकेले अंबानी परिवार कि संपत्ति जीडीपी का 12 फीसदी हिस्सा है.
कितने फीसदी बढ़ी अंबानी की संपत्ति
भारत के बड़े-बड़े बिजनेस घरानों की संपत्ति हर साल ऊपर-नीचे होती रहती है, लेकिन हरुन की रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि अमीर परिवारों की रैंकिंग में कौन आगे है और किसकी दौलत कितनी बढ़ी है. हुरुन-बार्कलेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार की संपत्ति में पिछले साल करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से उन्होंने देश के सबसे मूल्यवान पारिवारिक बिजनेस का खिताब बरकरार रखा है.
अदाणी का बिजनेस
अंबानी परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहा है और आज रिलायंस ग्रुप हर सेक्टर में बड़ा नाम कमा चुका है. दूसरी ओर अदाणी ग्रुप की कहानी थोड़ी अलग है. यह एक पहली पीढ़ी के उद्यमी का बिजनेस है, जिसे गौतम अदाणी ने आगे बढ़ाया है और आज यह देश का सबसे बड़ा फर्स्ट-जेनरेशन बिजनेस बन चुका है. इस रिपोर्ट में सिर्फ अंबानी और अदाणी ही नहीं, बल्कि अन्य बड़े उद्योगपति परिवारों का भी जिक्र है.
इसीलिए कुमार मंगलम बिड़ला के परिवार की संपत्ति पिछले साल 20 प्रतिशत से बढ़कर 6.47 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इस बढ़ोतरी के चलते वे एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: रूस के 10 हजार रूबल से भारत में क्या-क्या खरीद सकते हैं, जानिए कितनी मजबूत है यहां की करेंसी