हू-ब-हू iPhone 6s की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन Zen Admire SXY जिसकी कीमत 3199 रूपये है.
देखने में Zen Admire SXY हू-ब-हू iPhone 6s की तरह दिखता है. फीचर्स के लिहाज से इस प्राइस रेंज में मिलने वाले स्मार्टफोन में Zen Admire SXY काफी दमदार है.
हू-ब-हू iPhone की तरह दिखने वाला ऐसा स्मार्टफोन जिसकी कीमत iPhone के मुकाबाले बेहद कम है. लगभग 3199 रूपये की कीमत में मिलने वाले इस स्मार्टफोन को Zen Mobile ने बाजार में Zen Admire SXY के नाम से उतारा है.
इस फोन को पावर करने के लिए 1800 mah की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के तौर पर Zen Admire SXY ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Zen Admire SXY में 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है. वहीं इस फोन को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है. फ्रंट कैमरे के लिए इस फोन 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Zen Admire SXY, एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है. इस फोन में 1.3 Gzh का कॉर्ड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. मल्टिटास्किंग के इस फोन 1 जीबी की रैम दी गई है.