17 मई को flipkart के बजाए Amazon पर लॉन्च होगा Moto G (G4)
Motorola India की तरफ से ट्वीटर और फेसबुक पर 17 मई की तारीख को ले कर #MissingPower और #MissingMoments जैसे ट्रेंड चलाए जा रहे हैं. जिसमे आने वाले स्मार्टफोन के कैमरे, और लॉन्च की तारीख के साथ Amazon का भी जिक्र किया जा रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि Moto G (G4) में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी. फोन में 2 जीबी रैम के साथ ऑक्टा कोर का प्रोसेसर भी हो सकता है.
17 मई को दिल्ली में होने वाले इवेंट में Moto G (G4) लॉन्च हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि Motorola कंपनी इस फोन के बड़े वेरिएंट Moto G4 प्लस को भी लॉन्च कर सकती है.
मिड रेंज के स्मार्टफोन की रेंज में धमाका करने वाली स्मार्टफोन सीरीज Moto G के चौथे वेरिएंट Moto G (G4) को कंपनी की तरफ से 17 मई को flipkart के बजाए Amazon पर लॉन्च किया जा रहा है.
Moto G के पिछले तीन वेरिएंट अब तक कंपनी flipkart पर लॉन्च करती आई है मगर इस बार कंपनी Moto G के अगले वेरिएंट Moto G (G4) को Amazon पर लॉन्च करेगी.
Moto G4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमें फेस डिटेक्शन, ऑटोफोकस, जिओ टैगिंग जैसे फीचर्स हो सकते हैं.
Moto G4 प्लस के बारे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Moto G के इस वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा. हांलाकि, कंपनी की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.