नए साल पर Jio यूजर्स के लिए लाया Happy New Year 2018 प्लान
नए हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान में 199 रुपये और 299 रुपये के दो टैरिफ प्लान उतारे गए हैं. हैप्पी न्यू ईर 2018 प्लान ज्यादा डेटा की खपत करने वाले यूजर्स के लिए उतारा गया है.
399 रुपये में जियो 70 दिनों के लिए 70 जीबी डेटा दे रहा है. हर दिीन 1 जीबी डेटा इस प्लान में यूजर को मिलेगा. साथ ही अमलिमिटेड मैसेज भी इस प्लान में दिए जा रहे हैं.
इसके अलावा जियो के बाकी टैरिफ प्लान की बात करें तो 149 रुपये में 4.2 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉल और 300 मैसेज मिलते है. ये 28 दिन की वैद्यता वाला प्लान है.
रिलायंस जियो नए साल के मौके पर अपने ग्राहको के लिए एकबार फिर जबरदस्त तोहफों के साथ हाजिर है. कंपनी ने आज अपने नए हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान का ऐलान किया है. जिसके तहत कंपनी ग्राहकों के लिए दो बेहद किफायती प्लान लेकर आई है.
इस प्लान का फायदा जियो के प्राइम सब्सक्राइबर ही उठा सकते हैं.
इसके साथ ही ज्यादा डेटा चाहने वाले यूजर्स के लिए 299 रुपये के प्लान उतारा गया है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अमलिमिटेड मैसेज मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन ही दी गई है.
जियो के मुताबिक इस प्लान को ग्राहक कल यानि शनिवार से पा सकते हैं. अब तक कंपनी ने इसे वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है.
199 रुपये के प्लान में जियो यूजर को हर दिन 1.2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगा. साथ ही अमलिमिटेड मैसेज भी इस प्लान में दिए जा रहे हैं. 199 रूपये वाले ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा.