Motorola Hello Christmas sale: मोटो के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट
Moto G5S: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट दे रहे है. 3000mAh बैटरी और 16MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Moto M 3G: इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसकी ओरिजनल कीमत 13,999 रुपये है.इसमें 5.5 इँच की स्क्रीन, 16MP कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Moto M 4G: मेटल बॉडी वाले मोटो M को इस सेल में 13,999 रुपये खरीद सकते हैं. इसमें 5.5 इँच की स्क्रीन, 16MP कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बाजार में कीमत 15,999 रुपये है.
Moto C: मोटो C पर कंपनी छोटा डिस्काउंट दे रही है. इसे 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. जिसकी बाजार में कीमत 5,499 रुपये होगी. इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. 1.1GHz मीडियाटेक क्वार्डकोर कॉर्टेक्स प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 1 जीबी की रैम दी गई. 2350mAh की बैटरी दी गई है.
Moto E4: मोटो के इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी ओरिजनल कीमत 8,499 रुपये है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है , इसमें 1.3GHz कोरटेक्स-A53 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट दी गई है.मो टो E4 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
Moto Z2 Play: इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी दे रही है. इसे 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसकी ओरिजनल कीमत 27,999 रुपये है. मोटो Z2 प्ले में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. एंड्रॉयड नूगा 7.1 नॉगट ओएस पर चलने वाला ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
क्रिसमस और नए साल के मौके पर मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. ये ऑफर मोटोरोला के सभी बड़े रिटेल स्टोर्स और मोटोहब पर उपलब्ध है. ये ऑफर 30 दिसंबर तक उपलब्ध होगा. इस ऑफर के तहत मोटो Z2 प्ले, मोटो M 4G, मोटो M 3G, मोटोG5 और मोटो G5S, मोटो C और मोटो E4 की कीमत में कटौती की गई है.