OnePlus Dash Sale: 1 रुपये में खरीदें 6GB RAM वाला वनप्लस 3T!
बैटरी की बात करें तो वनप्लस 3T में 3,400mAh की बैटरी दी गई है. जो वनप्लस 3 की बैटरी के मुकाबले ज्यादा है. ये फोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट तक चार्ज करने पर पुरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
बात फोटोग्राफी फ्रंट की करें तो इसमें वनप्लस 3 की तरह 3T में भी Sony IMX 298 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी कैमरे में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है वनप्लस 3T में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये 4k रिकॉर्डुंग सपोर्ट करता है साथ ही इसमें इंटेलिजेंट पिक्सल टेक्नॉलजी दी गई है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर देगा.
इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दी गई है. साथ ही 6 जीबी की रैम दी गई है जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाती है. ये फोन 64 जीबी और 128 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में सामने आएगा.
आपके शेयर किए गए लिंक से जितने भी लोग साइन इन करेंगे उसके एवज में आपको प्वाइंट मिलेगा. वनप्लस 3T पाने के लिए यूजर को 300 प्वाइंट की जरिरत होगी. इसके बाद यूजर 1 रुपये में वनप्लस 3T खरीद सकते है.
ये जरुरी है कि ऐसा करते हुए आप इस इवेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा.
इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी होगा. जिसके लिए वनप्लस अकाउंट तैयार रखना होगा साथ ही में मोबाइल नंबर का वैरिफिकेशन भी कराना होगा ताकि आपको सूचित किया जा सके. इसके अलावा अपना पता भी देना होगा.
इस वनप्लस दिसंबर डैश सेल में कस्टमर्स वनप्लस 3T, वनप्लस एक्सेसरीज, केस, फोनकवर जैसे प्रोडक्ट महज 1 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये सेल 9, 16, 23 और 30 दिसंबर को होगी. ऑनलाइन स्टोर पर ये सेल दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
दिवाली सेल के बाद अब वनप्लस दिसंबर सेल ऑफर अपने यूजर्स को दे रहा है. ये सेल पूरे दिसंबर महीने होगी और इस सेल में रजिस्टर्ड यूजर्स एक रुपये में कंपनी का हालिया लॉन्च स्मार्टफोन वनप्लस 3T खरीद सकते हैं.