लेनोवो K6 पावर पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर, महज 1,999 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन!
साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैनर, डॉल्बी ATMOS ऑडियो सपोर्टिव होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है 4G VoLTE होना. ये फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस के साथ आता है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बातकरें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जो 1080 पिकस्ल का वीडियो रिकार्ड कर सकेगा. नए लेनोवो फोन में 4000mAh की बैटरी होगी.
5 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर साथ ही रैम 3 जीबी है. 32 जीबी के इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन में एसडीकार्ड सपोर्टिव होगा जिसकी मदद से इसकी मैमोरी बढ़ाई जा सकेगी.
कंपनी ने अपनी नई k6 सीरीज को इस साल IFA में उतारा था. इस सीरीज के दो अन्य स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं. इस नए डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4,000mAh बैटरी जो इसे इस बजट का शानदार डिवाइस बनाती है.
आप इस ऑफर के लिए अभी ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सेल के वक्त आपको नोटिफाई किया जाएगा. इसके साथ ही कुछ लकी कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट की ओर 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा.
लेनोवो ने इस हफ्ते भरत में K6 पावर लॉन्च किया था. ये फोन 9,999 रुपये कीमत के साथ 6 दिसंबर से फ्लिपाकर्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. लेनोवो ने अपने इस स्मार्टफोन पर लॉन्च डे ऑफर का ऐलान किया है.
जिसके तहत आप डिस्काउंट कीमत पर एक्सेसरीज औऱ एक्सचेंज डील के साथ K6 पावर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
अपने पुराने लेनोवो स्मार्टफोन को बदलकर आप नए K6 पावर पर 8000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. ऐसे में इस ऑफर का फायदा उठाकर आप इस नए बेहतरीन स्मार्टफोन को 1,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.