आखिर किन वजहों से Huawei का Honor 5X है इतना खास
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसकी क्षमता f/2.0 अपर्चर की है. कैमरे की फीचर्स की बात करें तो Honor 5X का कैमरा जीओ-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनारोमा मोड जैसे कई फीचर्स से लैस है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इस स्मार्टफोन की एक और खासियत वो है इसकी 6,020mAh की दमदार बैटरी. कंपनी का दावा है कि इस फोन से 62 घंटों तक बात की जा सकती है. फोन की स्टैंडबाई टाइम 682 घंटे है. इसका मतलब आपको हर जगह चार्जर ढ़ूंढने की चिंता से छुटकारा मिल जाएगा.
Huawei कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गया स्मार्टफोन Honor 5X मेटल बॉडी का है. मेटल बॉडी होने की वजह से ये स्मार्टफोन अपने प्राइस रेंज में बाकी फोन को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. आइए जाने किन वजहों से Honor 5X है इतना खास और क्यों आपको खरीदना चाहिए ये स्मार्टफोन?
Honor 5X स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ है. जिसका रिजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल का है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 401 ppi की पिक्सल डेंसिटी की है. Honor 5X, 10 प्वॉइंट मल्टी टच को भी सपोर्ट करता है. इसके साथ यूजर स्क्रीन के कलर और टेंपरेचर भी सेट कर सकते हैं.
इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स एक से एक हैं मगर वो सबसे जरूरी चीज जिसकी वजह से ये स्मार्टफोन खास है वो है इसकी कीमत. महज 12,999 रूपये में मिलने वाला इस स्मार्टफोन में लंबी बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, शानदार कैमरा और मेटल बॉडी के साथ Honor 5X बजट स्मार्टफोन के रेंज में एक अच्छी खरीदारी साबित हो सकता है.
Honor 5X में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है जो न केवल फोन को अनलॉक करने में सहायक है बल्कि ये फोन में रखे फाइल और एप्लिकेशन को भी सुरक्षित रखता है.