रिलायंस Jio के वो चार प्लान जिनमें नहीं है डेली डेटा लिमिट
अपने लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो ने बाजार में हड़कंप मचाया हुआ है. अपने यूजर्स के लिए जियो ऐसा प्लान लाया है जो यूजर्स के खुशी से भर देगा. कंपनी अपने चार प्लान में बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ उतारा है. इस प्लान्स के साथ यूदर जब चाहे जितना चाहे डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
4,999 रु. प्लानः इस प्लान में 350 जीबी डेटा दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेगी. खास बात ये है कि ये प्लान किसी डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता. 350 जीबी डेटा को यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है. यानी ये प्लान लगभग पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.
1,999 रु. प्लानः रिलायंस जियो इस प्लान में 125 जीबी डेटा दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेगी. खास बात ये है कि ये प्लान किसी डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता. 125 जीबी डेटा को यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन है.
999 रु. प्लानः इस प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिल रहा है साथ ही कंपनी 60 जीबी 4G डेटा दे रही है. इस प्लान में डेटा के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है, जैसा कि बाकी प्लान में जियो हर दिन 1GB/2GB/3GB की लिमिट देता है. इस प्लान में यूजर अपनी जरुरत के मुताबिक कभी भी कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा जियो का 999 प्लान अनलिमिटेड मैसेज के भी साथ आता है. ये प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
9,999 रु. प्लानः रिलायंस जियो इस प्लान में 750 जीबी डेटा दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेगी. खास बात ये है कि ये प्लान किसी डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता. 750 जीबी डेटा को यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 360 दिन है.