ये हैं 2017 के वो बजट स्मार्टफोन जो आपके लिए बन सकते हैं Best Buy
सैमसंग गैलेक्सी On Max: सैमसंग गैलेक्सी On मैक्स बजट सेगमेंट में आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है. इस स्मार्टफओन में बेहतर डिस्प्ले, अच्छी बैटरी लाइफ है. गैलेक्सी On मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर लेंस का साथ आता है वहीं फ्रंट कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई और इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है. कीमत-15900 रु.
Redmi Note 4: रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 4100mAh की बैटरी है. कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है. कीमत- 9,999 रु.
LG Q6: इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. 3 जीबी रैम, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा 3,000mAh की बैटरी दी गई है. कीमत-14990 रु.
Moto G5S Plus: इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. रैम के आधार पर इसके दो वैरिएंट 3GB RAM+32GB और 4GBRAM+64GB लॉन्च किए गए हैं. इसका कैमरा काफी जबरदस्त दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो टर्बो चार्जर के साथ आता है केवल 15 मिनट की चार्जिंग से 6 घण्टे तक चलेगी. कीमत- 15,999
शाओमी Mi A1: ये डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड के नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है और ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है. Mi A1 का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है इसका कैमरा इसके साथ ही ये कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरे के साथख आता है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. कीमत-14,999 रु.
2017 खत्म होने को आ गया है. ऐसे में न्यू ईयर या क्रिसमस को खास बनाने के लिए आप अपने लिए या किसी स्पेशल को गिफ्ट करने के लिए मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं वो भी अपने बजट के अंदर तो आगे की स्लाइड्स में देखिए ऐसे स्मार्टफोन जो कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं
Redmi 5A: इसके दो वैरिएंट 2 जीबी रैम/16 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम/32 जीबी मैमोरी हैं. रेडमी 5A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन फुल HD 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. इस स्मार्टफोन में 64 बिट क्वार्डकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रसोसेर दिया गया है साथ ही ये 2 जीबी और 3 जीबी रैम वैरिएंट के साथ आता है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कीमत-4,999 रु.