Google Pixel 3, Pixel 3 XL को किया गया लॉन्च, जानिए इसके स्पेक्स और भारत में कीमत
पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL आईपी68 वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के साथ आता है.
दोनों फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आते हैं.
फोन क्वालकॉम चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है.
पिक्सल 3 की कीमत 71,000 (64जीबी) और 80,000 (128 जीबी). वहीं पिक्सल 3XL की कीमत 83,000 (64जीबी) और 92,000 (128 जीबी).
दोनों स्मार्टफोन का लुक पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL की तरह ही है.
गूगल ने कल न्यूयॉर्क के एक इवेंट में Google Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया. दोनों स्मार्टफोन्स सैमसंग और एपल के फ्लैगशिप डिवाइस को कड़ी टक्कर देंगे.
कैमरा सुपर जूम, नाइट साइट लो लाइट मोड और फोटोबूथ मोड के साथ आता है.
फोन में सिंगल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है.
गूगल के ये दोनों फोन एपल के नए आईफोन के तीनो मॉडल्स और सैमसंग के गैलेक्सी एस9+ और नोट 9 को टक्कर देंगे.
पिक्सल 3 में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2915mAh की बैटरी है.
दोनों फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm के हेडफोन एडैप्टर के साथ आते हैं.
दोनों गूगल के पहले ऐसे स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आते हैं.