8 कारण जो बताते हैं कि Galaxy A7 शाओमी और वनप्लस जैसे मिड रेंज स्मार्टफोन्स को दे रहा है कड़ी टक्कर
फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है यानी की स्टोरेज को आप 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
ज्यादातर चीनी स्मार्टफोन वाइडलाइन एल3 को सपोर्ट नहीं करते हैं यानी की आप HD में नेटफ्लिक्स और दूसरे वीडियो स्ट्रिमिंग सर्विस नहीं देख सकते. लेकिन ये फोन L3 को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप 4के तक वीडियो देख सकते हैं.
कैमरे के मामले में फोन में डुअल लेंस कैमरा, वाइड एंगल व्यू, बुकेह इफेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सैमसंग का ये स्मार्टफोन ऐसा स्मार्टफोन है कि अगर आप चीनी स्मार्टफोन नहीं लेना चाहते तो इसे अपना बना सकते हैं.
सबसे सस्ता स्मार्टफोन जो तीन कैमरा दे रहा है. दूसरी कंपनी जो तीन कैमरा दे रही है वो है हुवावे पी20 प्रो जिसकी कीमत 64,999 रुपये है.
इस कीमत पर फोन 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज दे रहा है. बता दें कि इस कीमत में फोन वनप्लस 6, शाओमी पोको एफ1, हुवावे नोवा 3आई और आसुस जेनफोन 5Z को टक्कर दे रहा है.
सैमसंग ने हाल ही में अपना नया गैलेक्सी ए7 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च किया. कंपनी का मकसद शाओमी, वनप्लस, आसुस और हुवावे जैसे ब्रॉंड्स को टक्कर देने का है. गैलेक्सी ए7 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो ट्रिपल लेंस कैमरा के साथ आता है. फोन की शुरूआती कीमत 23,990 रुपये है.