Canon 1300D एंट्री लेवल DSLR कैमरे में हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन
यदि आप तस्वीरों के शौकीन हों और कैमरा खरीदना चाहते हों तो कैनन लाया है एक ऐसा एंट्री लेवल कैमरा जो शुरुवाती तौर के कैमरा लवर्स को काफी पसंद आएगा. क्या हैं इस कैमरे की खासियत आईए जाने.
कैनन कंपनी ने 1300D की कीमत 29,995 रूपये रखी है जिसके साथ कंपनी EF-S 18-55mm IS II की लेंस किट साथ में दे रही है.
बाकी फीचर्स की बात करें तो कैनन 1300D में wifi जैसी सुविधा भी दी गई है जिससे आप फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर क्लिक की हुई तस्वीरें शेयर कर सकें.
एंट्री लेवल का DSLR कैमरा 1300D अपने पिछले वेरिएंट 1200D का अपग्रेटेड वर्जन है. कैनन ने पिछले DSLR 1200D में कुछ बदलाव करने के कंपनी ने इसे बाजार में उतारा.
कैनन ने डिस्प्ले के लिए इस कैमरे में 920k डॉट्स वाली 3 इंच की LCD स्क्रीन दी है.
इस कैमरे में 100 से 6,400 तक का ISO दिया है. जिससे अंधेरे में तस्वीरें खींचना आसान हो जाता है.
1300D की फीचर्स की बात करें तो कैनन ने इस कैमरे 18 मेगापिक्सल APS-C CMOS सेंसर की लेंस दी हैं.