निर्णय- असत्य




    असल वीडियो साल 2019 का है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंद्रयान 2 के लॉन्च को देखते हुए दिखाया गया है.


संदर्भ
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टीवी पर कथा सुनते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों बड़े पैमाने पर वायरल किया गया.


इस वीडियो के साथ दावा किया गया है, 'प्रधानमंत्री मोदी श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो देख रहे हैं जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं. यहां वे माता-पिता के बारे में बोलते हैं. न तो इस धरती पर मां से महान कोई है और न ही कोई होगा.' इस एडिटेड वीडियो को यूट्यूब पर भी व्यापक रूप से शेयर किया गया है.


हालांकि, यह वीडियो एडिटेड है. यह वीडियो 2019 का है जब पीएम मोदी टीवी पर चंद्रयान 2 को लॉन्च होते देख रहे थे.


सच्चाई
हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से वीडियो को खोजना शुरू किया तो यह हमें 22 जुलाई 2019 को यूट्यूब पर अपलोड वीडियो मिला. इस वीडियो में दिखाया गया कि पीएम मोदी चंद्रयान 2 का सीधा प्रसारण देख रहे हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने उसी दिन भारत का दूसरा मून मिशन शुरू किया था. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसे लांच किया गया था.


केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी 22 जुलाई, 2019 को लॉन्च को देखते हुए पीएम मोदी का वीडियो अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था. दोनों वीडियो में प्रधानमंत्री के कपड़ों सहित बाकी चीजों में कई समानताएं थीं. हम वायरल वीडियो के कई की-फ़्रेमों का मिलान यूट्यूब पर अपलोडेड वीडियो से भी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए लगभग 19 सेकंड पर, पीएम मोदी को मुंह के पास हाथ रखकर स्क्रीन पर करीब से देखते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में भी यही फ्रेम देखा जा सकता है. हमें पीएम मोदी के निजी अकाउंट पर 2019 का एक ट्वीट भी मिला, जहां उन्होंने लिफ्ट-ऑफ देखते हुए अपनी तस्वीरें साझा की थीं.


धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो
हमने धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो भी खोजा, जिसे डिजिटल रूप से मोदी की स्क्रीन पर जोड़ा गया है, और पाया कि इसे 22 मई, 2023 को बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. वायरल वीडियो में नज़र आने वाला दृश्य 5.23 मिनट पर देखा जा सकता है. हमें संस्कार टीवी के यूट्यूब चैनल पर 7 जनवरी 2023 का एक लाइवस्ट्रीम भी मिला. इसके दृश्य लगभग 1:57:23 की समयावधि पर देखे जा सकते हैं.


अब तक की हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि स्वयंभू बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा को देखते हुए पीएम मोदी का वायरल वीडियो असल में एडिटेड है.


फ़ैसला
चंद्रयान 2 का सीधा प्रसारण देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो को एडिट करके  इस दावे से शेयर किया गया कि वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को देख/सुन रहे हैं. ऐसे में, वायरल दावा गलत साबित होता है.


डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.