BJP Leader Accusation Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच कई सारे वीडियो सोशल वीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नेता बीजेपी की आलोचना कर रही हैं. महिला नेता कहना है कि बीजेपी 'दौलत और औरत' की पार्टी बनकर रह गई है. 


महिला नेता कहती है, "भाजपा का भला नहीं हो सकता है, जिसको भला चाहता हो वो भाजपा छोड़ो, कांग्रेस अपनाओ. ये पार्टी औरत और दौलत की है. या तो औरत दे दो अपनी, या दौलत दे दो. ये दो चीजें जो मैंने नहीं दी, तो मैं जहां की तहां हूं. मैं उनका दिया नहीं खाती. मेरे पास इतना है, ईश्वर ने इतना दिया है, कि मैं अपना दिया खाती हूं." 


वीडियो को लेकर क्या दावा किया गया है?


आज तक ने जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि ये महिला नेता बीजेपी की पूर्व नेता विद्या पटेल हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में ये बयान दिया है. फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने कहा, "यह वीडियो आज की वायरल हो रहा है, भाजपा पूर्व नेत्री, विद्या पटेल ने बताई भाजपा के अंदर की बात!"




फैक्ट चेक में क्या सामने आया? 


वहीं, जब वायरल हो रही वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि ये वीडियो साल 2018 का है. उस समय विद्या पटेल ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था. कीवर्ड सर्च करने से पता चला कि विद्या पटेल का वीडियो 'एमपी तक' पर यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो को चैनल पर 18 नवंबर, 2018 को शेयर किया गया. 



फैक्ट चेक के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें बताया गया कि विद्या ने ये भाषण मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दिया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसे औरत और दौलत की पार्टी बताया था. उस समय वह कटनी में जिला पंचायत सदस्य के पद पर थीं. 


रिपोर्ट्स में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट काटे जाने से नाराज विद्या 17 नवंबर, 2018 को कांग्रेस में शामिल हो गईं. इसके अगले ही दिन उन्होंने कटनी में बीजेपी पर हमला बोलते हुए ये भाषण दिया था. इस वीडियो को 18 नवंबर, 2018 को मध्य प्रदेश कांग्रेस के फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया था. 



वीडियो को लेकर क्या निष्कर्ष निकला है?


वायरल हो रहे वीडियो को लेकर ये बात को साफ है कि विद्या पटेल ने बीजेपी की आलोचना की है. हालांकि, इस वीडियो का वर्तमान में हो रहे चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. वीडियो छह साल पुराना है. इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से कुछ महीने पहले ही 22 जून 2023 को विद्या पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. 


Disclaimer: With inputs from Aaj Tak as part of the Shakti Collective. 


यह भी पढ़ें: Fact Check: सिरसा में BJP नेता की जनता ने कर दी पिटाई? जानें क्या है वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई